मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बदमाशों को सबक! उत्पात मचाने वाले बदमाशों से इंदौर पुलिस ने होटल में ले जाकर साफ कराए जूठे बर्तन

मध्य प्रदेश पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. शहरों में क्राइम को कम करने के लिए चुन-चुन कर बदमाशों का जुलूस निकाला जा रहा है, ताकि अपराधियों में कानून का खौफ पैदा किया जा सके. इंदौर में होटल में हंगामा करने वाले ऐसी ही कुछ बदमाशों को पुलिस पकड़कर उसी होटल में ले गई जहां इन्होंने हंगामा और तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने वहां लेकर बदमाशों से झूठे बर्तन धुलवाए और उठक-बैठक भी लगवाई.

Indore Police lesson to miscreants get dirty utensils cleaned
इंदौर पुलिस का बदमाशों को सबक जूठे बर्तन साफ कराए

By

Published : Feb 8, 2022, 4:24 PM IST

इंदौर। इंदौर में पुलिस ने बदमाशों को अनोखे तरीके से सबक सिखाया. यहां बदमाशों ने जिस होटल में चाकू लहराकर उत्पात मचाया था, पुलिस बदमाशों का जुलूस निकालकर उसी होटल में ले गई और उनसे जूठे बर्तन साफ कराए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खजराना इलाके के एक होटल में पिछले दिनों ठंडी रोटी खिलाने पर बदमाशों ने जमकर हंगामा किया था और चाकू लहराकर बवाल भी मचाया था. यह हंगामा रफीक परदेसी उर्फ पाउडर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर किया था.

ठंडी रोटी बताकर किया था हंगामा
बदमाशों के उत्पात को लेकर होटल संचालक ने खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उन्हें सबक सिखाया. पुलिस सोमवार की रात को बदमाशों को उसी होटल ले गई. वहां पुलिस ने उनसे होटल में सफाई कराई, बर्तन धुलवाए और उठक-बैठक भी कराई. थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि बदमाशों को सोमवार रात पकड़ लिया गया, उसके बाद उन्हें जुलूस की शक्ल में थाने से होटल तक ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details