इंदौर।लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इंदौर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है, शहर में पुलिस मास्क न लगाने वालों से उठक-बैठक लगवा रही है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार सुबह से ही मल्हारगंज, एरोड्रम, सदरबाजार, चंदननगर, द्वारकापुरी में पुलिस सक्रिय नजर आई.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर इंदौर पुलिस सख्त, कान पकड़कर लगवाई उठक बैठक - Corona crisis in Indore
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इंदौर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है, शहर भर में पुलिस मास्क न लगाने वालों से उठक-बैठक लगवा रही है.
लॉकलाइन तोड़ा तो पड़ेगा महंगा !
बता दें कि इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 1500 से ऊपर पहुंच गई है, अब तक यहां कोरोना की वजह से 74 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 229 मरीज स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में शहर में 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही 2 मौतों की पुष्टि भी हुई है.