मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

साइबर क्राइम पर इंदौर पुलिस कसेगी शिकंजा! आधुनिक साइबर लैब की मदद से तुरंत गिरफ्त में होंगे अपराधी - एमपी साइबर अपराधों का बढ़ता ग्राफ

मध्य प्रदेश में साइबर अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इंदौर पुलिस कमिश्नर साइबर फ्रॉड और उससे संबंधित मामलों से निपटने के लिए आधुनिक साइबर लैब बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. इसमें 24 घंटे टीम तैनात रहेगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी. यह लैब तकरीबन एक से डेढ़ महीने में यह लैब बनकर तैयार हो जाएंगी.

Indore Police Preparation Cyber ​​Crime immediate action
साइबर क्राइम पर इंदौर पुलिस कसेगी शिकंजा

By

Published : Feb 11, 2022, 8:06 PM IST

इंदौर। साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने आधुनिक साइबर लैब बनाने की योजना पर काम शुरु कर दिया है. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस कंट्रोल रूम पर एक साइबर लैब बनाई जाएगी और इस लैब में आधुनिक उपकरण के साथ ही एक्सपर्ट की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी. किसी भी तरह के साइबर संबंधी अपराध की शिकायत होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

इंदौर में आधुनिक साइबर लैब हो रही तैयार

शिकायत के तुरंत निराकरण को लेकर बनेगी लैब

इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है, जिसमें कई तरह के फेरबदल किये जा रहे हैं. साइबर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर आधुनिक साइबर लैब बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि मामलों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की जा सके. अधिकतर मामलों में साइबर अपराध की शिकायतों पर सुनवाई नहीं होती और लेटलतीफी की वजह से उसको ट्रेस कर पाना भी मुसीबत बन जाता है. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने साइबर लैब बनाने की घोषणा की है. उन्होने कहा कि तकरीबन एक से डेढ़ महीने में यह लैब बनकर तैयार हो जाएंगी.

मोबाइल हैक कर अकाउंट से उड़ाए 55 हजार, अब जांच के लिए कोलकाता जाएगी इंदौर पुलिस की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details