मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर के परदेशीपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक सुनील ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह पारिवारिक समस्या बताई जा रही है. सुनील को पुलिस की नौकरी अनुकंपा से मिली थी और वह इंदौर के अलग-अलग थानों में पदस्थ रहा.

Police constable commits suicide by hanging in Indore
इंदौर में पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Feb 14, 2022, 12:34 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले और परदेशीपुरा थाने पर पदस्थ आरक्षक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मृतक आरक्षक सुनील का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरक्षक सुनील सेंगर परदेशीपुरा थाने से पहले इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी पदस्थ रहा है.

बेटे की मौत से तनाव में था सुनील

आरक्षक आत्महत्या मामले में यह भी जानकारी मिली है कि अगस्त 2020 में सुनील को दो जुड़वा बच्चे हुए थे. जिसमें एक आयुष और दूसरा अर्थव था. अर्थव को ब्रेन हेमरेज होने के बाद विभिन्न हॉस्पिटल में उसको इलाज के लिए भर्ती कराया. जब अर्थव 6 माह का हुआ तो अचानक उल्टी होना शुरू हुई, बेटे को चाइल्ड स्पेशलिस्ट को दिखाया गया. अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुनील का काफी पैसा खर्च हुआ, जिसके कारण उसपर काफी कर्ज हो गया. लंबे चले इलाज के बाद भी सुनील बेटे को नहीं बचा पाया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस कारण भी सुनील काफी डिप्रेशन में था.

पिता की जगह लगी नौकरी

सुनील को पुलिस की नौकरी अनुकंपा के माध्यम से मिली थी. सुनील के पिता पुलिस में पदस्थ थे, लेकिन बीमारी के दौरान सुनील के पिता की मौत हो गई तो सुनील के बड़े भाई अनिल को पुलिस की नौकरी मिली. लेकिन इसी दौरान अनिल की भी किसी कारण से मौत हो गई, उसके बाद सुनील को पुलिस की नौकरी मिल गई. उसके बाद वह इंदौर के साथ ही अलग-अलग थानों में पदस्थ रहा, आत्महत्या के बाद से पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कटनी टनल हादसा: 2 मजदूरों की मौत, जिला प्रशासन ने की पुष्टि, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता

ABOUT THE AUTHOR

...view details