मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर पुलिस ने पकड़ी हरियाणा ( Haryana ) से तस्करी करके लाई जा रही शराब - Haryana

इंदौर की कनाड़िया पुलिस ( Kanadiya Police ) ने वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा ( Haryana ) से लाई जा रही शराब को जब्त किया है, पकड़ी गई शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.

Indore police caught illegal liquor
इंदौर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

By

Published : Jun 29, 2021, 6:03 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 6:18 AM IST

इंदौर। हरियाणा ( Haryana ) से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर इंदौर लाया जा रहा था, इस अवैध शराब को खपाने से पहले ही पुलिस ने इसे पकड़ लिया, पकड़े गए 20 पेटी शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

कैसे पकड़ा गया शराब तस्कर ?

कनाड़िया पुलिस ( Kanadiya Police ) को मुखबिर से जानकारी मिली की एक तस्कर बड़ी खेप में अवैध शराब लेकर इंदौर आ रहा है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने झलारिया तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया, कार चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार क्रमांक DL1ZB 4718 से बड़ी संख्या में अवैध शराब मिली.

हरियाणा से शराब की तस्करी

अवैध शराब की हरियाणा से तस्करी कर इंदौर लाया जा रहा था, तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया. वहीं मौके से पुलिस ने कार में सवार आरोपी मनोज कुमार शेरावत को गिरफ्तार किया है, आरोपी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद (इंद्रपुरम) का रहने वाला बताया जा रहा है, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही कार को जब्त कर लिया है.

मुरैना में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 6 लाख से ज्यादा का माल जब्त

पूछताछ में होगा खुलासा

शराब की तस्करी करने के आरोप में पकड़े गए मनोज कुमार शेरावत से पुलिस पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि शराब कि ये खेप कहा जानी थी, बता दें कि इंदौर पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details