इंदौर। पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी है. (Indore Corex Syrup Smuggling Gang) इसी कड़ी में इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने कोरेक्स सिरप की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार की है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 300 शीशी से अधिक कोरेक्स सिरप मिली है. जिसे जब्त कर ली गई है.(Indore Drug Seller Accused Arrested) पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. (Indore 300 Corex Vials Seized) इस मामले में बड़ा खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
कोरेक्स सिरप बरामद: पकड़े गए आरोपी सिरप को शहर में दो गुने दाम में सप्लाई करते थे. लसूड़िया पुलिस के मुताबिक देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि, जूना रिसाला निवासी वसीम अब्बासी और समद खान बड़ी मात्रा में कोरेक्स लेकर शहर में पहुंचे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जब उनके पास से एक बोरी जब्त कर उसकी जांच की तो उसमें 300 से अधिक कोरेक्स की शीशी बरामद हुई है.