इंदौर। मिनी मुंबई में नशे के सौदागर अभी सक्रिय है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके अभी तक इस कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने में कामयाब नहीं हो पाई है. शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे ब्राउन शुगर बरामद की गई है.
इंदौरः दो अलग-अलग क्षेत्रों में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.
लसूड़िया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. वहीं आजाद नगर पुलिस ने भी एक आरोपी को दबोचा. जिससे कब्जे से भी 12 ग्राम शुगर मिली. पूरे माल की कीमत करीब 1 लाख रूपए के आस-पास बताई जा रही है.
लूसड़िया पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है, उसकी पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम बाबा उर्फ वसीम बताया जा रहा है. दोनों ही आरोपी माल की डिलीवरी करने जा रहे है थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद घेराबंदी की गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.