इंदौर। शहर पुलिस लगातार ऑनलाइन सट्टे को लेकर मुहिम चला रही है, इसी कड़ी में आईपीएल मैच पर लगने वाले सट्टेबाजों पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को इंदौर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपियों के द्वारा ऑनलाइन आईपीएल मैच पर सट्टा संचालित किया जा रहा है, सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस सट्टेबाजों से पूछताछ कर रही है.(Betting business IPL match in indore)
इंदौर आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे सटोरिए गिरफ्तार चल रहा था सट्टे का कारोवार :लसूड़िया पुलिस के अनुसार महालक्ष्मी नगर में मुखबिर से सूचना मिली थी कि आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 सटोरिए विनीत गुप्ता और बलवीर सिंह रघुवंशी उर्फ बल्लू को रंगे हाथों मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पकड़ा. इसी के सटोरियों के पास से चार मोबाइल फोन और लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब किताब की पर्चियां बरामद की गई हैं.
जब सड़कों पर लगे नारे, सट्टा खिलाना पाप है, पुलिस हमारी बाप है, देखें Video
जांच में जुटी पुलिस: मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं पुलिस का अनुमान है कि दोनों आरोपियों के टच में संभवत महाराष्ट्र के किसी बड़े बुकी के माध्यम से यहां ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. फिलहाल आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में कुछ बड़े खुलासे भी कर सकती है.
बीते दिनों भी पकड़ाए थे सटोरिए:अभी कुछ दिन पहले भी इंदौर गांधी नगर थाना इलाके में ऑनलाइन आईपीएल का सट्टा चलाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से 4 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 पेनड्राइव व 17 हजार नकदी बरामद हुई थी. पुलिस को एक कॉपी मिली भी मिली थी, जिसमे लाखों रुपये का हिसाब है. गिरफ्तार आरोपी IPL में किंग्स 11 पंजाब vs कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का सट्टा लगवा रहा था. (indore police action in online Betting business IPL match)