मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर पुलिस की नशे पर नकेल ! मुखबिर की सूचना पर बरामद किया 1.51 क्विंटल ड्रग्स, 5 आरोपियों को भी दबोचा

By

Published : Apr 3, 2022, 7:57 PM IST

इंदौर में चंदन नगर पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 1.51 क्विंटल ड्रग्स बरामद कर 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनमें से कुछ आरोपी पहले दवा कारखाने में काम करते थे. वहीं से इन्हें दवाइयों के बारे में नॉलेज मिला था. इसके बाद आरोपियों ने बड़ा रैकेट तैयार कर दवाइयों के जरिए ड्रग्स को बाजार में खपाने लगे थे. (Indore police action)

Indore police action
शे का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफाश

इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई की है. आरोपियों के कब्जे से 1.51 क्विंटल ड्रग्स बरामद की गई है. इसकी कीमत 15 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख रुपये नगदी बरामद कर 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की खोज जारी है.

शे का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफाश

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : चंदन नगर पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग सिंथेटिक ड्रग्स को शहर में सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. घेराबंदी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

शे का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफाश

पूछताछ में हुआ खुलासा :गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद 1 क्विंटल 51 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग्स बरामद की गई है. बरामद की गई सिंथेटिक ड्रग्स ब्राउन शुगर से मिलती-जुलती होने के कारण इसकी कीमत 15 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. सिंथेटिक ड्रग्स को इंदौर में अलग-अलग जगह बनाकर कई जगह पर सप्लाई के लिए भेज दिया जाता था.

इंदौर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार! लाखों की ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को पकड़ा, पूछताछ में जुटी पुलिस

ब्राउन शुगर के नाम से बेचते थे सिंथेटिक ड्रग्स :इस पूरे मामले में पुलिस ने मोहम्मद आरिफ, कार्तिक बघेल, अजय जादौन, कोमल सहरिया और दिनेश राठौर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पता चला कि दिल्ली और मुजफ्फरपुर के कुछ सप्लायर ने इस ड्रग्स के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद वह अपने से ड्रग्स तैयार करने लगे. अब तक 14 क्विंटल से अधिक का ड्रग्स ठिकाने भी लगा चुके हैं.

शे का कारोबार करने वाली गैंग का पर्दाफाश

दवाइयों से तैयार होती थी ड्रग्स:आरोपी इस सिंथेटिक ड्रग्स को बनाने के लिए अलग-अलग दवाइयों का उपयोग किया करते थे. पैरासिटामोल और मेथेन का पाउडर तैयार कर पाउच बनाकर सप्लाई करते थे. नए नशेड़ियों द्वारा ब्राउन शुगर की डिमांड पर आरोपी इस ड्रग्स को ब्राउन शुगर के दाम पर उपलब्ध करा देते थे.

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग्स स्मगलर को किया गिरफ्तार, सुशांत सिंह राजपूत मामले से भी जुड़े हैं तार

पान ठेले वाले को बनाया था तस्कर : तैयार की गई ड्रग्स को बाजार में पहुंचाने के लिए पान की दुकान, मजदूरी करने वाले अलग-अलग लोगों तक पहुंचा दिया जाता था. ये लोग आसानी से कई जगह पर सप्लाई कर दिया करते. प्रारंभिक जांच में शहर के पब, बार और पार्टियों में भी इस ड्रग्स को सप्लाई करने की बात सामने आई है.

MDM Drug Case: CCTV नहीं पेश कर पाई पुलिस, इसलिए मुख्य आरोपी को कोर्ट से मिली जमानत

कई जगह पर होती थी सप्लाई: आरोपी इस ड्रग्स को तैयार करने के बाद मंदसौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर तक सप्लाई किया करते थे. मध्यप्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब में भी सप्लाई किए जाने की बात सामने आई है.

मास्टर माइंड के विदेशों से जुड़े हैं तार: चंदन नगर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए मास्टर माइंडआरोपी अजय जादौन के विदेशों से जुड़ेहोने की बात सामने आई है. इनमें से कुछ आरोपी पहले दवा कारखाने में काम करते थे. वहीं से इन्हें दवाइयों के बारे में नॉलेज मिला था. इसके बाद आरोपियों ने बड़ा रैकेट तैयार कर दवाइयों के जरिए ड्रग्स को बाजार में खपाने लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details