मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PM Gold Idol: इंदौर के व्यापारी ने गोल्ड से बनवाई प्रधानमंत्री की खास मूर्तियां, कीमत जान हो जाएंगे हैरान - इंदौर पीएम मोदी गोल्ड स्टैच्यू

इंदौर में एक सर्राफा दुकान में लोगों को इस दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने से बनी मूर्ति खरीदने को मिल सकती है. सर्राफा व्यापारी ने पीएम के कामों से प्रभावित होकर उनकी कई सारी मूर्तियां बनवाईं हैं. उन्होंने इसको लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है. pm gold idol, pm modi gold statue made by Indore jeweler

pm modi gold statue made by indore jeweller
इंदौर के ज्वेलर ने बनवाई पीएम मोदी की सोने मूर्ति

By

Published : Oct 18, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 5:23 PM IST

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों की देश में कमी नहीं है. यही वजह है कि बाजारों में मोदी जैकेट और मोदी कुर्ते की मांग खूब रहती है. अब इस कड़ी में पीएम मोदी की मूर्ति भी जुड़ गई है. दरअसल, इंदौर के एक सर्राफा कारोबारी ने पीएम मोदी की सोने की मूर्तियां ऑर्डर देकर बनवाई है और अब वह उन्हें बेचेंगे. यह सर्राफा कारोबारी पीएम मोदी के बड़े समर्थक हैं. यही वजह है कि उन्होंने पीएम मोदी की सोने की मूर्तियां बनवाई हैं. (pm modi gold statue made by indore jeweller)

सर्राफा व्यापारी ने बनवाई पीएम की मूर्तियां: पुष्य नक्षत्र को देखते हुए सोने चांदी की खरीददारी जमकर की जाती है. इसी वजह से इंदौर के ज्वेलर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर उनकी सोने की मूर्तियां बनवाई है, जो आकर्षक का केंद्र बनी हुई हैं. इंदौर के सर्राफा बाजार के ज्वेलर्स निर्मल वर्मा पीएम मोदी के कामों से बेहद प्रभावित हैं. उनका कहना है कि "जिस तरीके से पहले उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का अद्भुत निर्माण करवाया, इसके बाद उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण करवाया इससे मैं इंस्पायर होकर उनको समर्पित करते हुए उनकी सोने की मूर्ति बनाई है". (indore jeweller sell pm gold idol)

इंदौर के ज्वेलर ने बनवाई पीएम मोदी की सोने मूर्ति

सैंड आर्टिस्ट ने पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई, प्यालों से बनाई मूर्ति

जानिए मूर्तियों की कितनी है कीमत:इंदौर के ज्वेलर्स ने जो मूर्ति पीएम मोदी की बनवाई है उसकी कीमत 5000 से 50,000 तक की है. साथ ही ज्वेलर्स का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी भारत के पुराने वैभव को लौटने का काम कर रहे हैं, उसी को देखते हुए उनकी इस बार सोने की मूर्ति बनवाई है. इसके साथ ही सर्राफा कारोबारी ने उन्हें एक पत्र लिखकर सोने की मूर्ति के बारे में जानकारी भी दी है, और उनसे मुलाकात करने का समय भी मांगा. (pm gold idol) (indore jeweller sell pm gold idol)

Last Updated : Oct 18, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details