इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों की देश में कमी नहीं है. यही वजह है कि बाजारों में मोदी जैकेट और मोदी कुर्ते की मांग खूब रहती है. अब इस कड़ी में पीएम मोदी की मूर्ति भी जुड़ गई है. दरअसल, इंदौर के एक सर्राफा कारोबारी ने पीएम मोदी की सोने की मूर्तियां ऑर्डर देकर बनवाई है और अब वह उन्हें बेचेंगे. यह सर्राफा कारोबारी पीएम मोदी के बड़े समर्थक हैं. यही वजह है कि उन्होंने पीएम मोदी की सोने की मूर्तियां बनवाई हैं. (pm modi gold statue made by indore jeweller)
सर्राफा व्यापारी ने बनवाई पीएम की मूर्तियां: पुष्य नक्षत्र को देखते हुए सोने चांदी की खरीददारी जमकर की जाती है. इसी वजह से इंदौर के ज्वेलर्स ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर उनकी सोने की मूर्तियां बनवाई है, जो आकर्षक का केंद्र बनी हुई हैं. इंदौर के सर्राफा बाजार के ज्वेलर्स निर्मल वर्मा पीएम मोदी के कामों से बेहद प्रभावित हैं. उनका कहना है कि "जिस तरीके से पहले उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का अद्भुत निर्माण करवाया, इसके बाद उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण करवाया इससे मैं इंस्पायर होकर उनको समर्पित करते हुए उनकी सोने की मूर्ति बनाई है". (indore jeweller sell pm gold idol)