मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौरः नवलखा रोड के निर्माणाधीन काम से लोग हो रहे परेशान, स्कूटी से गिरने पर बच्चे के पैर में घुसा सरिया - नवलखा रोड

इंदौर की नवलखा रोड के निर्माण का काम आधा-अधूरा पड़ा है, जिसका खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है. निर्माणधीन सड़क से गुजर रहे एक युवक की गाड़ी गिरने से एक सरिया उसके पैर में घुस गया. हालांकि मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 2, 2019, 6:16 AM IST

इंदौर। नगर निगम की लापरवाहियों का खमियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है. शहर के नवलखा रोड का काम निर्माणधीन सड़क से गुजर रहे सूर्यांश नाम का युवक अचानक से गिर पड़ा. जिससे सड़क पर निकला लोहे एक सरिया उसके पैर में जा घुसा. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. हालांकि एक पुलिस कर्मी ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.

डीके तिवारी, सीएसपी सराफा थाना क्षेत्र इंदौर

सूर्यांश जब नवलखा रोड पर से निकल रहा था तभी उसकी स्कूटी वहां फस गई जिसके कारण सूर्यांश गाड़ी सहित निर्माणधीन सड़क पर गिर गया. सड़क पर गिरते ही एक सरिया उसके पैर में घुस गया. हालांकि मौके से गुजर रहे सराफा थाना क्षेत्र के सीएसपी डीके तिवारी की नजर जैसे ही सूर्यांश पर पड़ी जहां लोगों की मदद से सूर्यांश के पैर से सरिया निकालकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां सूर्यांश की हालत स्थिर बताई जा रही है.

सीएसपी का कहना डीके तिवारी का कहना है कि बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजना मेरा कर्तव्य था. उन्होंने बताया कि मौके पर अन्य लोगों ने भी मदद की. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नगर-निगम की लापरवारियों का खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details