मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Online Fraud से सावधान! बिजली बिल भरने के लिए आई लिंक टच करते ही एकाउंट से पैसे गायब - इंदौर लिंक टच करते ही एकाउंट से पैसे गायब

"बिजली का बकाया बिल भर दीजिए नहीं तो आपकी बिजली काट दी जाएगी. कुछ ऐसे ही मैसेज और लिंक से ऑनलाइन पेमेंट करने वाले एक फरियादी के खाते से ठगों ने 60 हजार रुपये ठग लिए"

Online Fraud
Online Fraud से सावधान

By

Published : Jun 3, 2022, 6:07 PM IST

इंदौर।ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं, इंदौर में बिजली बिल जमा करने के नाम पर आरोपियों ने एक शख्स के अकाउंट से 60 हजार रुपए निकाल लिए, (fraud in name of electricity bill). पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत क्राइम ब्रांच में की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

लिंक टच करते ही एकाउंट से पैसे गायब

पेमेंट कराया वापस:मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है यहां के एक व्यापारी के साथ बिजली बिल जमा करने के नाम पर ठगी हो गई थी. ठगों ने उसे एक लिंक भेजा जिसपर क्लिक करते ही उसके खाते से 60 हजार रुपए गायब हो गए. व्यापारी ने घटना की जानकरी इंदौर के क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल से की. मामला संज्ञान में आने के बाद डीसीपी ने एक्सपर्ट टीम के जरिए ठग से संपर्क किया और ठगे गए 60 हजार रुपये का पेमेंट वापस कराया.

Online Fraud से सावधान! धोखाधड़ी कर दोस्त ने ही निकले दोस्त के ऑनलाइन पैसे

लिंक भेजकर मोबाइल को किया हैक:मामले में फोन करने वाले ने खुद को मध्य प्रदेश विद्युत विभाग का अधिकारी बताया और मोबाइल पर एक लिंक भेजी. इसके बाद पीड़ित का मोबाइल हैक हो गया था. इस मामले के सामने आने के बाद डीसीपी क्राइम ब्रांच ने लोगों से ऐसे किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक करने से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details