मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सड़क पर बने मौत के 'गड्ढे': स्कूटी सवार दो युवतियां पानी से भरे गड्ढे में गिरीं, एक की मौत, एक गंभीर

इंदौर (Indore) के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवतियां पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गईं. इस दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

सड़क पर बने मौत
सड़क पर बने मौत

By

Published : Sep 26, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Sep 26, 2021, 5:46 PM IST

इंदौर(Indore)।सड़क पर बने गड्ढे कितने खतरनाक हो सकते हैं, इसकी बानगी इंदौर में देखने को मिली. दरअसल बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है. जिस वजह से यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि गड्ढे कितने गहरे हैं. इस बीच भंवरकुआं थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो युवतियां हादसे का शिकार हो गईं. तेज रफ्तार स्कूटी से सीधे एक गड्ढे में जा फंसी. इस दौरान दोनों युवती काफी तेजी से उछलकर नीचे गिर गईं. उनका भाई गाड़ी चला रहा था. बहनों को गंभीर रूप से घायल होता देख आनन-फानन में वह अस्पताल पहुंचा. जहां इलाज के दौरान एक युवती ने दम तोड़ दिया, दूसरी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है.

रिंग रोड पर हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि तीनों भाई-बहन साथ होटल में खाना खाने जा रहे थे. इस दौरान रिंग रोड से गुजरते वक्त आचानक गाड़ी के सामने गड्ढा आ गया. चूंंकि पानी भरा हुआ था, तो गाड़ी चला रहे भाई को गहराई का अंदाजा नहीं रहा. वहीं जैसे ही गाड़ी गड्ढे में उतरी तो आगे का टायर फंस गया. जिस वजह से युवक वहीं गड्ढे में गिर गया. लेकिन पीछे बैठी दोनों युवती उछलकर सड़क पर गिर गईं. इस दौरान दोनों को सिर पर काफी चोट आई. जिसके बाद दोनों युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान सविता नामक युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क पर बने मौत के 'गड्ढे'

माफिया के खिलाफ एक्शन में शिवराज सरकार, 2 करोड़ के बंगले पर चला बुल्डोजर

अलग-अलग इलाकों की सड़कें जर्जर

इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है. शहर के बीआरटीएस रिंग रोड बाईपास में हल्की बारिश से ही जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है. सड़कें भी काफी जर्जर है. नगर निगम के अधिकारी भी सड़क दुरुस्त करने की बात करते हैं. पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इंदौर नगर निगम के अधिकारियों को विभिन्न तरह के दिशा-निर्देश दिए थे. लेकिन नगर निगम के अधिकारी अब तक सड़कों की मरम्मत नहीं कर पाए. जिस वजह से इस तरह के हादसे बढ़ते जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 26, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details