इंदौर।मैं राजेन्द्र नगर थाने की टीआई हूं, जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहना, ये कोई फिल्मी डायलॉग नहीं है, बल्कि इंदौर के राजेन्द्र नगर थाने की दबंग टीआई अमृता सोलंकी का नया अंदाज है. इंदौर की राजेन्द्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने फिल्मी अंदाज में जुआ खेल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ज्यादातर आरोपी रानीपुरा के व्यापारी हैं और राजनितिक पार्टियों से जुड़े हैं. पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और एक लाख 6 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. मामला काफी हाई प्रोफाइल भी बताया जा रहा है.
फिल्मी अंदाज में जुआरियों को पकड़ा
इंदौर की राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को रात एक बजे सूचना मिली थी कि ट्रेजर टाउन में कुछ लोग रोजाना जुआ खेलने आते हैं. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो कईं गाड़ियां खड़ी दिखाई दीं. टीआई ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की और कार्रवाई करने घुस गईं. जैसे ही आरोपियों के रूम में टीआई सिविल ड्रेस में पहुंचीं, तो आरोपी जुआ खेलते मिले.
टीआई ने उस वक्त मुंह ढंक रखा था, बाद में उन्होंने पर्दा हटाया और कहा, 'मैं टीआई राजेंद्र नगर, जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहना'. उसके बाद उन्होंने पीछे खड़े पुलिसकर्मियों को बुलाया और आरोपी दौलत लखानी, किशन बसंतवानी, ललित परानी, विमल पंजाबी, रवि ठाकुर, रोशन माखीजा और विजय ममतानी को गिरफ्तार कर लिया.
हाई-प्रोफाइल बताया जा रहा मामला