मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजेंद्र नगर थाने की टीआई का फिल्मी अंदाज, बोलीं- मैं राजेन्द्र नगर थाने की टीआई, जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहना, 7 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा - indore

इंदौर की राजेंद्र नगर थाने की टीआई ने फिल्मी अंदाज में जुआरियों को गिरफ्तार किया. सात आरोपियों के पास से करीब एक लाख छह हजार रुपए बरामद किए गए हैं. मामला काफी हाईप्रोफाइल बताया जा रहा है.

gamblers arrested
जुआरी पकड़ाए

By

Published : Aug 5, 2021, 3:39 PM IST

इंदौर।मैं राजेन्द्र नगर थाने की टीआई हूं, जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहना, ये कोई फिल्मी डायलॉग नहीं है, बल्कि इंदौर के राजेन्द्र नगर थाने की दबंग टीआई अमृता सोलंकी का नया अंदाज है. इंदौर की राजेन्द्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने फिल्मी अंदाज में जुआ खेल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ज्यादातर आरोपी रानीपुरा के व्यापारी हैं और राजनितिक पार्टियों से जुड़े हैं. पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और एक लाख 6 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. मामला काफी हाई प्रोफाइल भी बताया जा रहा है.

फिल्मी अंदाज में जुआरियों को पकड़ा

इंदौर की राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को रात एक बजे सूचना मिली थी कि ट्रेजर टाउन में कुछ लोग रोजाना जुआ खेलने आते हैं. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो कईं गाड़ियां खड़ी दिखाई दीं. टीआई ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की और कार्रवाई करने घुस गईं. जैसे ही आरोपियों के रूम में टीआई सिविल ड्रेस में पहुंचीं, तो आरोपी जुआ खेलते मिले.

टीआई ने उस वक्त मुंह ढंक रखा था, बाद में उन्होंने पर्दा हटाया और कहा, 'मैं टीआई राजेंद्र नगर, जैसे बैठे हो वैसे ही बैठे रहना'. उसके बाद उन्होंने पीछे खड़े पुलिसकर्मियों को बुलाया और आरोपी दौलत लखानी, किशन बसंतवानी, ललित परानी, विमल पंजाबी, रवि ठाकुर, रोशन माखीजा और विजय ममतानी को गिरफ्तार कर लिया.

हाई-प्रोफाइल बताया जा रहा मामला

राजेंद्र नगर पुलिस ने जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से कुछ राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए हैं. कुछ आरोपी व्यापारी हैं, जिनका इंदौर में काफी हाईप्रोफाइल कामकाज है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने सभी के ऊपर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

सूचना के बाद जब मौके पर दबिश दी गई, तो सात लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया. सारे लोग खुद को व्यापारी बता रहे थें, और मनोरंजन के लिए ताश खेलने की बात कह रहे थे.

-अमृता सोलंकी, टीआई, राजेंद्र नगर थाना

VIDEO: सिंध नदी में आए सैलाब से पुल-पुलिया सड़कें बही,कई गांव का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई

पुलिस ने मौके से मोबाइल, ताश-पत्ती और एक लाख 6 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं. जब आरोपियों को थाने ले जाने की बारी आई तो एक आरोपी ने कहा, मैडम थाने में क्या करना है, जो बात हो यहीं कर लेते हैं, हिसाब यहीं पर कर लेते हैं. जिसके बाद टीआई ने फटकार लगाई और सभी को गाड़ी में बैठाकर थाने रवाना कर दिया. सभी आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details