इंदौर. भगवान के चढ़ावे में आए रुपए उठना एक पुजारी को मंहगा पड़ गया. मंदिर के ट्रस्ट ने पुजारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. पुजारी ने मंदिर में भगवान राम की मूर्ति के सामने चढ़े 50 रुपए उठा लिए थे. इस पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने फुटेज देखने के बाद सोमवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. चढ़ावा उठाने की घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है.
पुजारी राजाराम ने उठाए 'राम' के रुपए लापता हुआ पुजारी
बताया जा रहा है कि शहर के रावजी बाजार स्थित राम मंदिर में राजाराम उर्फ बालू पुजारी थे. वे मंदिर परिसर में ही रहते हैं, लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद से उनका पता नहीं है. पुलिस पुजारी की तलाश कर रही है. पुजारी राजाराम के खिलाफ ट्रस्ट के ही एक सदस्य ने प्रकरण दर्ज कराया है. जिसमें पुजारी राजाराम पर 50 रुपए चोरी का आरोप लगाया गया है.
पुराना है विवाद
मंदिर का ट्रस्ट बनाए जाने के बाद से ही पुजारी और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के बीच विवाद चल रहा है. 2016 से दोनों के बीच का मामला कोर्ट है. ट्रस्ट ने पुजारी पर मंदिर के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया है.