इंदौर(Indore)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) से जान गंवाने वालों के परिजन को अनुग्रह राशि (Compensation Amount) नहीं मिलने से अब राज्य सरकार (MP Government) कठघरे में हैं. हाल ही में इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जनता के साथ धोखा करार दिया गया था. जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इस मामले में लोगों को मदद का भरोसा दिलाया है. मंगलवार को इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि किसी को अनुग्रह राशि नहीं मिल पा रही है, इसलिए यदि पीड़ित पक्ष मदद चाहेगा तो उन्हें यह राशि सरकार से जरूर दिलाई जाएगी.
कैलाश विजयवर्गीय ने दिया मदद का आश्वासन
मंगलवार को इंदौर के स्कीम-78 स्टेट अरण्य अस्पताल में सीएसआर फंड से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई. इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि राज्य के कोरोना मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि नहीं मिल रही है, यदि किसी को राशि नहीं मिली है, तो हम राज्य सरकार से निर्धारित राशि दिलाने के लिए मदद करेंगे.
कांग्रेस के सरकार पर आरोप