इंदौर। इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन के अचानक वहां से गायब हो जाने का मामला सामने आया है. मामला एक शादी समारोह का है जहां बारात पहुंच चुकी थी. सेहरा बांधे दुल्हा, दुल्हन के दरवाजे पर खड़ा हुआ था, लेकिन अचानक दुल्हन के गायब हो जाने की जानकारी सामने आई.पता चला कि ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन वहां से गायब हो गई है.आनन फानन में दोनों पक्षों के लोगों ने दुल्हन को ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली. जिसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन की गायब हो जाने की शिकायत दर्ज कराने छत्रीपुरा थाने पर पहुंचा.
प्रेमी के साथ भागी लड़की:उज्जैन से एमजी रोड थाना क्षेत्र में शादी के लिए बारात आई हुई थी. दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंच चुका था. दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई थी. काफी देर तक दुल्हन के लौटने का इंतजार किया गया. जब वह नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. दुल्हन के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने की बात को लेकर दुल्हा और दुल्हन के परिजन के बीच विवाद भी हुआ. जिसके बाद लोगों की समझाइश पर दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने एमजी रोड़ थाने पहुंचे.इस दौरान दुल्हन की मां भी अन्नपूर्णा थाने पहुंची और बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवा दी. उसने बताया कि