मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फाइव स्टार होटल में FSSAI का छापा, किचन में मिली सड़े आलू और अन्य खाद्य सामग्री, जांच के लिए सैंपल भेजे - ईटीवी भारत

इंदौर के फाइव स्टार रेडिसन होटल में मुंबई से आई भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की एक टीम ने छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान होटल के किचन से बड़ी संख्या में दूषित खाना मिला.

फाइव स्टार होटल में छापा
फाइव स्टार होटल में छापा

By

Published : Sep 8, 2021, 11:09 PM IST

इंदौर।शहर के फाइव स्टार रेडिसन होटल में मुंबई से आई भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की एक टीम ने छापामार कार्रवाई की है. पिछले दिनों एक व्यक्ति ने fssai की टीम को दूषित खाने की सूचना दी थी. उसी के बाद मुंबई स्थित टीम ने इंदौर के रेडिसन होटल पर यह कार्रवाई को अंजाम दिया. छापे के दौरान होटल से बड़ी मात्रा में दूषित खाना मिला, जिसे टीम के सदस्यों ने जब्त कर लिया. खाने के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में रेडिसन होटल प्रबंधक पर टीम की तरफ से कड़ी कार्रवाई भी होगी.

जांच में मिला सड़े आलू सहित अन्य सामान

मुंबई से आई FSSAI की टीम ने जब होटल के किचन में छापा मारा तो इस दौरान किचन में सड़े हुए आलू सहित अन्य सामान मिला, जो दूषित बताया जा रहा है. वहीं छापामार कार्रवाई में टीम ने बड़ी मात्रा में दूषित सामग्री भी जब्त की है. उसके सैंपल भी लिए हैं.

शहर के बड़े होटलों में पहले भी हुई कार्रवाई

टीम के द्वारा पहले भी शहर के प्रतिष्ठित होटलों में छापामार कार्रवाई की जा चुकी है. इसके पहले इंदौर की लेमन ट्री, मैरियट होटल सहित अन्य जगहों पर भी टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की जा चुकी है. फिलहाल इस पूरे मामले में टीम ने होटल से कई खाद्य पदार्थों के सैंपल जब्त किए है. जब्त सामान को FSSAI की टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई है.

5 हजार रुपए में बनाया फर्जी आयुष्मान कार्ड, अस्पताल प्रशासन ने पकड़ा तो हुए कई खुलासे

खाने की क्वालिटी को लेकर पहले भी हुए विवाद

कई बार रेडिसन होटल में खाने की क्वालिटी को लेकर ग्राहकों और होटल मैनेजमेंट के बीच विवाद हो चुके हैं. रेडिसन होटल पांच सितारा होटल है, इसलिए वहां पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस तरह से मुंबई की टीम ने होटल रेडिसन पर छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल जब्त किए हैं, उससे लोकल स्तर पर मौजूद खाद्य विभाग के अधिकारियों पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं. उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details