इंदौर(Indore)।पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा (Former Minister Sajjan Verma) के भतीजे ने नशे में अपने तीन साथियों के साथ खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) में जमकर उत्पात मचाया. दरअसल पूर्व मंत्री का भतीजा जय वर्मा (Accused) बिना अनुमति के ही जबरदस्ती कर मंदिर में घुस गया था. इस दौरान युवकों ने मंदिर में मौजूद पुजारियों के साथ काफी बदतमीजी भी की. जिसके बाद मंदिर प्रबंधक ने मामले की शिकायत खजराना थाने में की. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी जय वर्मा सहित उसके तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच भी शुरू कर दी गई है.
सुबह 4 बजे मंदिर में घुसे युवक
पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का भतीजा जय वर्मा अपने तीन साथियों के साथ सुबह चार बजे खजराना गणेश मंदिर में घुस गया था. इस दौरान युवकों को पुजारी और सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और उल्टा पुजारियों को ही धमकी देने लगे. थोड़ी देर बाद जब मामले की जानकारी मंदिर प्रबंधक को लगी तो फौरन कलेक्टर मनीष सिंह को सूचना दी गई. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के भतीजे जय वर्मा और उसके तीन साथियो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया.
खजराना थाना पुलिस ने धारा-188, 294, 506 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जिस जय वर्मा पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया उसने कांग्रेस सरकार के वक्त एक महिला पुलिस अधिकारी से भी अभद्रता की थी.
सुबह पांच से सवा पांच बजे के करीब आरोपी खजराना मंदिर में घुसे थे. इस दौरान आरोपी मंदिर के गर्भगृह तक चले गए. पुजारियों ने जब उनके रोका तो वह गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने पुजारियों को जान से मारने की भी धमकी दी. शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.