इंदौर/भोपाल।कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर इंदौर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल जिले में कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट डोज शत-प्रतिशत लोगों को लगाया जा चुका है. इसी के साथ पूरे देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में इंदौर पहला जिला बन गया है, जहां 100 प्रतिशत नागरिकों को फर्स्ट डोज लग चुका है. बता दें, 26 अगस्त को सीएम शिवराज ने इंदौर प्रवास के दौरान अगस्त महीने में ही शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का आग्रह किया था. यह उपलब्धि हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने खुशी जताई और इंदौर प्रशासन को बधाई दी.
मुख्यमंत्री शिवराज ने दी बधाई
इंदौर में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताई. ट्विटर पर शिवराज ने लिखा, 'इंदौर ने फिर एक नया इतिहास रच दिया, देशभर में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले जिलों में इंदौर पहला जिला बन गया है, जहांं के सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है, इस जीवन रक्षक अभियान को सफल बनाने वाले सभी इंदौरवासियों का अभिनंदन'.
सीएम के निर्देश पर 100% वैक्सीनेशन
कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देशों का पालन करते हुए 31 अगस्त को यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए इन्दौर के रहवासी, जनप्रतिनिधियों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई भी दी.