इंदौर।फर्जी अधिकारी बनकर युवकों को ठगने की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक और मामला इंदौर से सामने आया है. पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि एक युवक द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच और एसटीएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है. जिसके आधार पर एसटीएफ की टीम ने एक युवक को अपनी हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी के पास से पुलिस का सामान भी जब्त हुआ है. जिसमें वर्दी और अन्य सामान शामिल है. फिलहाल एसटीएफ की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला ?
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर युवाओं को पुलिस विभाग में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को एसटीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड, नकली पिस्टल, खाकी वर्दी और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दरअसल, एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी पुलिसकर्मी द्वारा युवाओं को एसटीएफ और क्राइम ब्रांच में नियुक्ति दिलाई जा रही है. बदले में आरोपी युवाओं से पैसे भी ले रहा है.