इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर में अवैध कॉलोनियों की भरमार हो चुकी है. शहर में पिछले वर्षो में तेजी से अवैध कॉलोनियों विकसित हुई हैं. अवैध कॉलोनियों को लेकर नगर निगम के पास कई शिकायतें आई हैं. इसको देखते हुए नगर निगम ने एक साथ बाणगंगा थाने पर कई अवैध कॉलोनी के संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. इन लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर कॉलोनियों को काटा है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
कॉलोनी संचालकों ने नगर निगम से नहीं ली अनुमति:इंदौर शहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन अभी भी इंदौर के आस-पास कई क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों को बिना अनुमति के काटा जा रहा है. जब इसकी भनक संबंधित अधिकारियों को लगती है तो पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर खानापूर्ति कर ली जाती है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में भी नगर निगम ने जोन 16 और 17 में कई अवैध कॉलोनियों काटी. दोनों जोन में संचालकों ने नगर निगम से अनुमति लेने के बजाय टाउन एन्ड कंट्री से अनुमति ली.