मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore MY Hospital Golikand: थाना क्षेत्र में घूम रहा फरार आरोपी, वीडियो अपलोड कर पुलिस को दिया चैलेंज - absconding accused afsar roaming in police station area

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में एंबुलेंस चालकों के बीच हुए विवाद के बाद गोलीकांड के कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आरोपी अफसर अभी भी फरार है. आरोपी ने थाना क्षेत्र में एमवाय हॉस्पिटल के एक डॉक्टर के साथ गाड़ी में घूमते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

Video of accused officer absconding in the shooting went viral on social media
गोलीकांड के फरार आरोपी अफसर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By

Published : Jun 1, 2022, 4:56 PM IST

इंदौर। पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं. इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एमवाय हॉस्पिटल में एंबुलेंस चालकों के बीच विवाद हुआ था और विवाद के बाद कुछ आरोपियों ने गोली कांड की घटना को भी अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो कुछ पर रासुका की कार्रवाई की. मामले के कुछ आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संबंधित एक आरोपी थाना क्षेत्र में ही घूमकर पुलिस को चैलेंज करते हुए नजर आ रहा है.

फरार आरोपी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: पिछले दिनों एंबुलेंस को लेकर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के दो गुटों में विवाद हुआ था. पुलिस ने दोनों ही गैंग के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. मामले में अभी भी एक फरार आरोपी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए क्षेत्र में ही घूम रहा है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के एक डॉक्टर के साथ गाड़ी में घूमते हुए नजर आ रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना होगा कि पुलिस कब तक अफसर नामक आरोपी को गिरफ्तार करती है.

पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

- तहजीब काजी, थाना प्रभारी

पहले भी आए हैं ऐसे मामले: अफसर एमवाय हॉस्पिटल में फरारी के दौरान भी काफी सक्रिय है. कई बार पहले भी एमवाय हॉस्पिटल में एंबुलेंस को लेकर विवाद हो चुके हैं और पिछले दिनों तो आरोपी ने गोली कांड की घटना को भी अंजाम दे दिया था. उसी मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो कुछ फरार चल रहे हैं. जिनमें से एक अफसर नामक आरोपी भी शामिल है. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. एमवाय हॉस्पिटल में पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. जिसको लेकर कलेक्टर ने कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए थे, लेकिन उसके बाद भी इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में कई निजी एंबुलेंस चालक सक्रिय है और उन में आए दिन इस तरह के विवाद होते रहते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details