मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore murder case: शहर में नहीं थम रही हत्या की वारदात, एक दिन में 2 हत्या, कमिश्नर प्रणाली में भी अपराध बेलगाम - Indore Controversy happened while drinking alcohol

इंदौर शहर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हत्या की घटना सामने आई है. पहली घटना इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की है. यहां एक भाई ने अपने छोटे भाई पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया तो वहीं दूसरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. फिलहाल दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore elder brother murdered) ( Indore Controversy happened while drinking alcohol) (Questions raised on Indore Police commissioner system) (Indore murder case)

Indore murder case
इंदौर हत्या का मामला

By

Published : Oct 13, 2022, 8:53 AM IST

इंदौर।शहर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू (Indore Police commissioner system)होने के बाद भी लूट, हत्या, फिरौती, रेप, अपहरण के साथ सट्टेबाजी और नशे के कारोबार जैसे अवैध व्यापार में किसी तरह की कमी नहीं आ रही है.(Indore murder case) हाल ही में शदर बाजार और बांणगंगा थाना क्षेत्र से हत्या से जुड़ी वारदात सामने आई है. पहली घटना में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया तो वहीं दूसरी घटना में एक साथ शराब पी रहे दोस्त ने दोस्त की जान ले ली. हालांकि पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर दोनों मामलों की जांच में जुटी है. (Indore elder brother murdered) (Indore Police commissioner system) (Indore murder case)

बड़े भाई ने उतारा मौत के घाट:सदर बाजार थाना इलाके में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. बताया जा रहा है कि, बाथरूम को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था. विवाद के बाद बड़े भाई मज्जू ने छोटे भाई हामिद पर डंडो से हमला कर एक के बाद एक कई डंडे अपने छोटे भाई पर बरसा दिए. बीच-बचाव करने आई हामिद की पत्नी को भी अज्जू ने पीट दिया और पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. हामिद को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद बड़ा भाई अज्जू मौके से फरार हो गया.

शराब पीते समय हुआ विवाद: हत्या की वारदात से जुड़ी दूसरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. यहां दो दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को धक्का दे दिया. जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया. हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने दोस्त के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Indore Murder Case: नाबालिग बेटे ने की पिता की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

कमिश्नर सिस्टम पर उठे सवाल:फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन इंदौर में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इससे पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. एक ही दिन में दो थाना क्षेत्रों में जिस तरह से पारिवारिक विवाद के चलते हत्याकांड की घटना सामने आई है. अब इस पूरे मामले में पुलिस आने वाले दिनों में किस तरह की कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.(Indore elder brother murdered) (Indore Police commissioner system) (Indore murder case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details