इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए अब यहां तरह-तरह के प्रयोग हो रहे हैं. पहली बार यहां एक ऐसी सड़क तैयार की जा रही है जहां सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे. सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की पहली कार्बन फ्री सड़क इंदौर में बनने जा रही है, जहां पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.(carbon free road in indore)
क्या है इंदौर की तैयारी:देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में इस बार जिन स्वच्छता मापदंडों के आधार पर सबसे स्वच्छ शहर का निर्धारण होगा, उनकी पहली शर्त शहर की शुद्ध वायु एवं एयर क्वालिटी इंडेक्स है. लिहाजा स्वच्छता सर्वेक्षण में छठवीं बार भी बाजी मारने की पूरी योजना के तहत इंदौर में सबसे पहले उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण को रोकने के साथ बाजारों में और मार्केट में भट्टी का उपयोग बंद किया गया है. इसके अलावा जिन इलाकों में वाहनों से ज्यादा प्रदूषण होता है वहां रेड सिग्नल पर इंजन बंद करने की व्यवस्था शुरू की गई है.
सड़क पर इन वाहनों की रहेगी पाबंदी:इंदौर के जीएसआईटीएस चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक करीब एक किलोमीटर की ऐसी सड़क का निर्धारण किया गया है, जहां से सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें, इलेक्ट्रिक कारें, ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ही गुजर सकेंगे. इसके अलावा इस सड़क पर अब तक गुजरने वाले डीजल पेट्रोल से चलने वाले समस्त वाहनों को प्रतिबंधित किए जाने की तैयारी है.