इंदौर। इंदौर नगर निगम ने बारिश से पहले जर्जर मकानों को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर में नगर निगम ने 25 से अधिक जर्जर मकानों को चिह्नित किया है, जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नगर निगम के रिमूवल अमले ने कार्रवाई करते हुए पहले दिन तीन मकानों को जमींदोज किया. जिसमें इंदौर के छावनी क्षेत्र, राजवाड़ा और हुकुमचंद मार्ग पर मौजूद मकानों को गिराया गया. इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम का अमला बड़ी संख्या में मौजूद रहा. किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.
बारिश से पहले नगर निगम ने शुरू की जर्जर मकान तोड़ने की कार्रवाई - नगर निगम अमला
इंदौर नगर निगम बारिश से पहले जर्जर मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दिया है, पहले दिन तीन अति जर्जर मकानों को जमींदोज किया, जबकि अभी 22 और मकान गिराए जाने हैं.
नगर निगम ने शुरू की जर्जर मकान तोड़ने की कार्रवाई
बारिश से पहले नगर निगम शहर के जर्जर मकानों को ढहाने की कार्रवाई करता है, ताकि बारिश के समय किसी प्रकार का हादसा न हो. इसके लिए निगम ने हर जोन से जर्जर मकानों की सूची तैयार की थी. जिसमें पूरे शहर में 125 मकान चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से 25 अति जर्जर हैं. जिन्हें बारिश से पहले जमींदोज किया जाना है.