मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Love with Social Media Friend: इश्क में 10 साल छोटे प्रेमी संग भागी महिला, तीन बच्चों के साथ पुलिस ने गुजरात में पकड़ा - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

रतलाम की एक महिला को दस साल छोटे सोशल मीडिया फ्रेंड से प्यार हो गया. उसने बॉयफ्रेंड के लिए घर छोड़ दिया. महिला तीन बच्चों के साथ प्रेमी के साथ भाग गई. रतलाम रेलवे पुलिस और इंदौर की पुलिस ने मिलकर महिला की तलाश गुजरात से की. (Indore Women Ran With Lover) (Indore women eloped with boyfriend)

Indore women eloped with boyfriend
प्रेमी के साथ भागी इंदौर की महिला

By

Published : Jun 12, 2022, 5:08 PM IST

इंदौर।रिश्तों का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने 10 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गई. रतलाम की तीन बच्चों की मां को 10 साल छोटे सोशल मीडिया फ्रेंड से प्यार हो गया था. दो दिन पहले वो पति को छोड़ तीन बच्चों के साथ घर से फरार हो गई थी. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और रेलवे पुलिस को सूचना दी गई. इस बीच शनिवार को इंदौर रेलवे पुलिस ने महिला को गुजरात से पकड़ लिया और परिवार को सौंप दिया. परिवार की समझाइश के बाद महिला पति के संग घर पहुंची. महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. (Indore women eloped with boyfriend)

पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई:2 दिन पहले रतलाम की रहने वाली एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुई थी. महिला के साथ उसका 11 साल, 9 साल का बेटा और 5 साल की बेटी भी थी. महिला बहन से मिलने की बात कह कर घर से इंदौर की तरफ रवाना हुई थी. इधर, महिला के पति ने इंदौर में रहने वाली साली को फोन लगाकर बात की तो पता चला कि पत्नी वहां पहुंची ही नहीं है. इसके बाद पति ने रतलाम रेलवे पुलिस के पास महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने महिला की तलाश की: महिला की जांच के लिए पुलिस छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने रतलाम जीआरपी को इस बात की सूचना दी. मामले को गंभीर मानकर रतलाम रेलवे पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया और आसपास के इलाकों में छानबीन के लिए सभी का हुलिया जारी किया. वहीं रतलाम पुलिस ने इंदौर की जीआरपी को भी इस बात की सूचना दी. मामले की जानकारी के बाद इंदौर रेलवे पुलिस ने छानबीन शुरू की और प्लेटफॉर्म पर लगे सारे कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया. (Indore Women Ran With Lover)

गुजरात से महिला तीन बच्चों के साथ बरामद: सीसीटीवी तलाशते ही महिला की पहचान की गई. मीनाक्षी रतलाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठी थी, लेकिन अचानक से अपने प्रेमी के साथ इंदौर के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में उतर गई. सीसीटीवी तलाशते ही महिला के पति ने उसे पहचान लिया, लेकिन इस दौरान वो एक अनजान शख्स के साथ जाती नजर आई. प्लेटफॉर्म पर उसके साथ उसके तीन बच्चे भी थे. पुलिस ने जब महिला के मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो वे गुजरात में मिली. तभी रेलवे पुलिस गुजरात पहुंची और सूरत की एक टाउनशिप से महिला को बच्चों सहित बरामद कर लिया.

Attack on woman: भोपाल में ब्लेड हमले की शिकार महिला से मिले सीएम शिवराज, चेहरे पर लगे हैं 118 टांके

सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती: जानकारी के अनुसार, महिला की दोस्ती इंदौर में रहने वाले भरत से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी, और वो महिला से तकरीबन 10 साल छोटा था. वहीं, पुलिस महिला और बच्चों को गुजरात से इंदौर लेकर पहुंची और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया. यहां महिला ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. काफी देर तक परिवार की समझाइश के बाद रतलाम जीआरपी में महिला की काउंसलिंग कर महिला को वापस पति के साथ उसके घर पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details