इंदौर।रिश्तों का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने 10 साल छोटे प्रेमी के साथ भाग गई. रतलाम की तीन बच्चों की मां को 10 साल छोटे सोशल मीडिया फ्रेंड से प्यार हो गया था. दो दिन पहले वो पति को छोड़ तीन बच्चों के साथ घर से फरार हो गई थी. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और रेलवे पुलिस को सूचना दी गई. इस बीच शनिवार को इंदौर रेलवे पुलिस ने महिला को गुजरात से पकड़ लिया और परिवार को सौंप दिया. परिवार की समझाइश के बाद महिला पति के संग घर पहुंची. महिला ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. (Indore women eloped with boyfriend)
पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई:2 दिन पहले रतलाम की रहने वाली एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुई थी. महिला के साथ उसका 11 साल, 9 साल का बेटा और 5 साल की बेटी भी थी. महिला बहन से मिलने की बात कह कर घर से इंदौर की तरफ रवाना हुई थी. इधर, महिला के पति ने इंदौर में रहने वाली साली को फोन लगाकर बात की तो पता चला कि पत्नी वहां पहुंची ही नहीं है. इसके बाद पति ने रतलाम रेलवे पुलिस के पास महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने महिला की तलाश की: महिला की जांच के लिए पुलिस छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने रतलाम जीआरपी को इस बात की सूचना दी. मामले को गंभीर मानकर रतलाम रेलवे पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया और आसपास के इलाकों में छानबीन के लिए सभी का हुलिया जारी किया. वहीं रतलाम पुलिस ने इंदौर की जीआरपी को भी इस बात की सूचना दी. मामले की जानकारी के बाद इंदौर रेलवे पुलिस ने छानबीन शुरू की और प्लेटफॉर्म पर लगे सारे कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया. (Indore Women Ran With Lover)