इंदौर। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद असंतोष की आग धधकने लगी है, इंदौर विधायक रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाने पर उनके समर्थकों ने नाराजगी जताई है. एक तरफ जहां मेंदोला समर्थक सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ समर्थक पार्टी छोड़ सड़क पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं, जबकि एक कार्यकर्ता ने बीजेपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि, कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे आत्मदाह करने से पहले ही रोक लिया.
रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाने पर बीजेपी ऑफिस में समर्थक ने की आत्मदाह की कोशिश - Madhya Pradesh cabinet expansion]
इंदौर विधायक रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाने पर उनके समर्थकों ने नाराजगी जताई है. एक तरफ जहां मेंदोला समर्थक सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ समर्थक पार्टी छोड़ सड़क पर उतरने की चेतावनी दे रहे हैं, जबकि एक कार्यकर्ता ने बीजेपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि, कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे आत्मदाह करने से पहले ही रोक लिया.
कार्यकर्ता रमेश मेंदोला का कट्टर समर्थक बताया जाता है. बताया जा रहा है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाला व्यक्ति क्रांतिकारी युवा संगठन का अध्यक्ष है. मामला इंदौर के संभागीय बीजेपी कार्यालय के बाहर का है, जहां विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक उनको मंत्री नहीं बनाए जाने का विरोध करने पहुंचे थे. इस दौरान समर्थक अपने साथ लाया किरोसिन अपने ऊपर छिड़कने लगा, ये देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा और वैन में बैठाकर ले गए.
मेंदोला समर्थकों के सड़क पर उतरने और पार्टी छोड़ने वाले बयान पर कांग्रेस ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ये पार्टी अवसरवादी है, जो पार्टियों के लिए लंबे समय से काम करते हैं, उन्हें हमेशा खाली हाथ रहना पड़ता है. गुरूवार को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. जिसमें 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्री मंत्रियों को शामिल किया गया है. कैबिनेट में भाजपा के 12, सिंधिया गुट के 5 और कांग्रेस छोड़कर आए 3 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.