इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है, जहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बच्ची को घर में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया. इसको लेकर पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर आरोपी के घर पर हथौड़ा चला दिया है. अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए उसके घर को धवस्त कर दिया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.(Murder in Indore) (Indore Murder Accused Home Police Ran Bulldozer)
आरोपी के घर पर चला हथौड़ा: इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सद्दाम नामक युवक ने अपने घर के पड़ोस में ही रहने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची को घर में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. जैसे ही स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी आजाद नगर पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. साथ ही सद्दाम के घर पर इंदौर नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि ये पहला मामला है जहां पुलिस ने इतनी तीव्रता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को सजा दी है. (Indore Child Murder Case)