इंदौर। शहर में लगातार महिला के प्रति अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र से सामने आया हैं. जहां एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया हैं.
नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Indore MIG police
इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं.
दरअसल, एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने क्षेत्र कि ही एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद नाबालिग ने पूरे मामले की शिकायत अपने परिजनों को की. परिजनों ने मामले की शिकायत एमआईजी पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
बताया जा रहा है कि युवक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही उसे धमकाया भी था कि यदि उसने इस बात का जिक्र परिजनों से किया तो वो उसे मार देगा. जिससे घबराकर वो काफी गुमसुम रहने लगी. नाबालिग युवती की इस हालत को देखते हुए उसके परिजनों ने उससे जानकारी ली, जिसके बाद उसने पूरी घटना के बार में अपने परिजनों को बताया. वहीं पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे जेल पहुंचा दिया हैं.