इंदौर। मध्य प्रदेश के महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में दो गुट आमने सामने आ गए. विवाद के बीच अचानक एक धमाका हुआ. जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल लाया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इंदौर रेफर किया किया गया. Indore Mhow Bomb Blast
विस्फोट में एक की मौत:महू एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने के अनुसार, बड़गोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में विवाद के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि दो गुटों के बीच अचानक विवाद हो गया. इसी दौरान एक युवक ने विस्फोटक वस्तु लाकर फेंक दी. जिसके चलते तेज धमाका हुआ. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. Bomb throw in Dispute