इंदौर। पार्षद चुनाव के चलते कांग्रेस प्रत्याशी अपने टोकन पर लोगों को राशन उपलब्ध करवा रहा था. इस मामले में बीजेपी नेता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दुकानदारों को पकड़ा है. अब सभी को पुलिस ने हिरासत में ले ली है.(Indore BJP Leader Complain Congress Councilor Candidate) गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पुलिस की पूछताछ में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का नाम कबूला है. घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता क्रांति वाजपेयी ने थाने में सूचना दी थी कि, वार्ड क्रमांक 85 में कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी सचिन चौहान लोगों को प्रलोभन देकर राशन उपलब्ध करा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने टीम भेजी. यहां से पुलिस ने राकेश अमाई और रवि ट्रेडर्स दुकान संचालक रवि पंजवानी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने सचिन चौहान कांग्रेस प्रत्याशी के टोकन देने पर राशन देने की बात कबूल की है. दोनों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने मामले में 171 बी 171 ई 188 506 की धाराओं मे केस दर्ज किया है.