इंदौर।सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने ही पति की शिकायत की है. मौलवी के बीवी का आरोप है कि मौलवी जादू-टोने के लिए उसके अंडरगारमेंट्स का उपयोग करता है. साथ ही न्यूड वीडियो बनाता है. महिला ने पति पर तलाक देने की धमकी के साथ कई संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज किया है, लेकिन मौलवी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. (indore police did not arrested Maulvi)
दहेज के लिए करता था परेशान:पीड़िता ने बताया कि वह सात भाइयों की एकलौती बहन है. उसका निकाह 18 अप्रैल 2010 को बड़वाली चौकी के पास रहने वाले मौलवी से हुआ था. पति जूना रिसाला की एक मस्जिद में मौलवी है. निकाह के कुछ दिन बाद मौलवी दहेज के लिए परेशान करने लगा. दहेज में कार और प्लॉट की डिमांड कर प्रताड़ित करने लगा. पीड़िता का परिवार गरीब होने के कारण मौलवी की डिमांड पूरी करने में असमर्थ था. इसे लेकर मौलवी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था. (lingerie made for witchcraft)
भूत उतारने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दागा, आरोपी मौलवी गिरफ्तार
बनाता था न्यूड वीडियो: पीड़िता ने बताया कि पति न्यूड वीडियो बनाने का शौकीन है. कई बार मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाता था. बेहोशी की हालत में सोते समय न्यूड वीडियो बनाता था. जादू-टोना करने के लिए अंडरगारमेंट्स भी ले जाता है. उसने एक और महिला के साथ निकाह किया है. अब आए दिन मारपीट कर तलाक और घर से निकलने की धमकी देता है. (maluvi recorded nude video in indore)
दहेज में 'सलमान' को नहीं मिली बाइक, तो पत्नी को बोला- तलाक, तलाक, तलाक...