मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर का आशिक मिजाज मौलवीः पति बनाता है न्यूड वीडियो, पत्नी ने पुलिस को बताया दर्द, कहा- जादू-टोना के लिए ले जाता है अंडरगारमेंट्स - indore crime news

इंदौर में एक मौलवी का अपनी बीवी के न्यूड वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता का पति आशिक मिजाज का व्यक्ति है. उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. पत्नी के विरोध करने पर मारपीट करता है. उसने दूसरा निकाह भी कर लिया है. शनिवार को पीड़िता ने मौलवी के खिलाफ सदर बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने घरेलू हिंसा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

indore tripal Talaq
आशिक मिजाज का मौलवी

By

Published : Apr 17, 2022, 6:50 PM IST

इंदौर।सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने ही पति की शिकायत की है. मौलवी के बीवी का आरोप है कि मौलवी जादू-टोने के लिए उसके अंडरगारमेंट्स का उपयोग करता है. साथ ही न्यूड वीडियो बनाता है. महिला ने पति पर तलाक देने की धमकी के साथ कई संगीन आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज किया है, लेकिन मौलवी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है. (indore police did not arrested Maulvi)

दहेज के लिए करता था परेशान:पीड़िता ने बताया कि वह सात भाइयों की एकलौती बहन है. उसका निकाह 18 अप्रैल 2010 को बड़वाली चौकी के पास रहने वाले मौलवी से हुआ था. पति जूना रिसाला की एक मस्जिद में मौलवी है. निकाह के कुछ दिन बाद मौलवी दहेज के लिए परेशान करने लगा. दहेज में कार और प्लॉट की डिमांड कर प्रताड़ित करने लगा. पीड़िता का परिवार गरीब होने के कारण मौलवी की डिमांड पूरी करने में असमर्थ था. इसे लेकर मौलवी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करता था. (lingerie made for witchcraft)

भूत उतारने के नाम पर महिला को गर्म सलाखों से दागा, आरोपी मौलवी गिरफ्तार

बनाता था न्यूड वीडियो: पीड़िता ने बताया कि पति न्यूड वीडियो बनाने का शौकीन है. कई बार मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाता था. बेहोशी की हालत में सोते समय न्यूड वीडियो बनाता था. जादू-टोना करने के लिए अंडरगारमेंट्स भी ले जाता है. उसने एक और महिला के साथ निकाह किया है. अब आए दिन मारपीट कर तलाक और घर से निकलने की धमकी देता है. (maluvi recorded nude video in indore)

दहेज में 'सलमान' को नहीं मिली बाइक, तो पत्नी को बोला- तलाक, तलाक, तलाक...

बेडरूम, बाथरूम में कैमरे से नजर:मौलवी घर के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाया है. कैमरा को मोबाइल फोन से कनेक्ट किया है. पीड़िता का बाथरूम में नहाने और कपड़े बदलने का वीडियो रिकॉर्ड करता है. जब वह इस बात का विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता. परेशान होकर पीड़िता ने पिछले दिनों पुलिस से शिकायत की. इसके बाद भी मौलवी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Tripal Talaq Case In Indore : कैश व कार नहीं देने पर तलाक-तलाक-तलाक कहकर पत्नी को घर से निकाला

मारपीट से आई चोट:पीड़िता का यह कहना है. पिछले दिनों इन्हीं सब बातों का विरोध करने पर मौलवी ने बेरहमी से मारपीट की. सीढ़ी से घसीटा तो कूल्हे की हड्‌डी फ्रैक्चर हो गई. इस पर शनिवार को पीड़िता ने सदर बाजार थाने में मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने घरेलू हिंसा व भरण पोषण का प्रकरण दर्ज कर लिया है. लेकिन अब-तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मौलवी सहित नमाज अदा कर रहे 220 लोगों पर केस दर्ज

हरकतों के कारण मस्जिद से निकाला:पीड़िता का कहना है कि मदरसे में आने वाली लड़कियों के साथ मौलवी गलत हरकत करता था. हरकतों की जानकारी मस्जिद के प्रबंधकों को लग चुकी थी. इसके बाद मौलवी को मस्जिद से निकाल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details