मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Love Jihad पहचान छुपाकर हिंदू लड़की के संग होटल में रुका था मुस्लिम युवक, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को पकड़ा

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मुस्लिम युवक अपनी पहचान छुपा के हिंदू लड़की को OYO होटल ले गया, जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पता चलने पर काफी हंगामे के बाद आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया गया. Indore Love Jihad Case, Muslim boy took hindu girl in oyo hotel

Indore Love Jihad Case
इंदौर हिंदू लड़की को होटल ले गया मुस्लिम युवक

By

Published : Aug 13, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:08 PM IST

इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद एक होटल में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू लड़की के साथ नाम बदलकर ठहरा था, जब इस पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. इस मामले में होटल संचालक के साथ ही युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Indore Love Jihad Case

पहचान छुपाकर हिंदू लड़की के संग होटल में रुका था मुस्लिम युवक, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

बजरंग दल कार्यकर्ताओं को देख भागा आरोपी:बजरंग दल इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि, "आज हमें ऑटो रिक्सा चालक के माध्यम से सूचना मिली कि इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल के पास ओयो होटल में एक लव जिहादी अयाज खान पिता नोशाद खान निवाशी खजराना जो एक हिन्दू लड़की को लेकर होटल में रुका है. जिसके बाद तुरंत बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा. पहले वह बाथरूम की खिड़की तोड़कर नाली से भाग गया था, जिसका बजरंगियो द्वारा पीछा किया गया. तब वह गटर की नाली में छुपा मिला. आरोपी को पकड़कर थाना लसूड़िया को सूचना कर पुलिस के सुप्रथ किया गया, वहीं बजंरग दल इंदौर विभाग संयोजक ने थाना प्रभारी संतोष दूधी से होटल मालिक पर भी कार्रवाई की भी मांग की है. यहां पहले भी लव जिहाद की घटना घट चुकी है, इसलिए ऐसे होटल मालिकों पर मुकदमा दर्ज किया जाए." Muslim boy took hindu girl in oyo hotel

Bhind Love Jihad: लव जिहाद और आत्महत्या! मौत के दो महीने बाद बहन ने किया ऐसा खुलासा कि नेता-पुलिस की हवाइयां उड़ीं

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले:फिलहाल बजरंगियों ने लड़की के परिवारजन को सूचना कर दी है और आरोपी आयज खान पर एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि "होटल में पहले भी कई मुस्लिम लड़के हिंदू नाम रख कर हिंदू लड़कियों के साथ गलत काम कर फरार हो चुके हैं. यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा." वहीं लसूडिया थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि "पूरे मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर जांच पड़ताल की जा रही है और जो भी युवक वह पकड़ कर लाए हैं उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है."

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details