इंदौर।इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार शराब से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया. ट्रक में लाखों की शराब भरी हुई थी जो कि सड़क पर फैल गई इसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने ट्रक में से निकली शराब को बटोर शुरू कर दिया, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रफ्तार तेज होने के कारण ट्रक इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बायपास पर अचानक पलट गया. ट्रक में लाखों रुपए की शराब भरी हुई थी जो सड़क पर बिखर गई, आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने ट्रक से शराब निकलते देखा तो बटोरना शुरू कर दिया और देखते ही देखते कई वाहन चालकों ने काफी तादाद में शराब बटोर ली और (Indore Liquor Loot) रफूचक्कर हो गए. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सड़क पर फैली शराब को बटोरकर पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
Indore Liquor Loot:बायपास पर पलटा शराब से भरा ट्रक, राह चलते लोग लूट ले गए शराब - इंदौर सड़क हादसे में लाखों का नुकसान
एमपी के इंदौर में एक तेज रफ्तार शराब से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया. ट्रक में लाखों की शराब भरी हुई थी जो कि सड़क पर फैल गई इसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने ट्रक में से निकली शराब को बटोर शुरू (Indore Liquor Loot) कर दिया, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.
![Indore Liquor Loot:बायपास पर पलटा शराब से भरा ट्रक, राह चलते लोग लूट ले गए शराब Liquor loot on Indore road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13795858-thumbnail-3x2-sharab.jpg)
इंदौर की सड़क पर शराब की लूट
Last Updated : Dec 2, 2021, 7:48 PM IST