मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सुहास भगत की माता के अंतिम संस्कार में पहुंचे सीएम शिवराज, परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की मां के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे. दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया. भाजपा के कई मंत्री और कार्यकर्ताओं ने भी ​पहुंचकर शोक व्यक्त किया.

bjp leader Suhas Bhagat mother passed away
शुभांगी देवी भगत का निधन

By

Published : Mar 6, 2022, 2:17 PM IST

इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. संगठन मंत्री सुहास भगत की मां की अंत्येष्टि में शामिल हुए. दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं. सुहाग भगत की माता शुभांगी देवी भगत का निधन देर रात हो गया था. वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं.

सीएम शिवराज ने संगठन महामंत्री सुहास भगत की माता को श्रद्धासुमन अर्पित किए

कई मंत्री हुए शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही ​निधन की खबर लगी वह रविवार सुबह करीब 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से सीधे सुहास भगत के घर गए. यहां पहुंचकर निधन पर शोक व्यक्त किया और अंतिम यात्रा में शामिल हुए. सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कमल पटेल, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर सहित कई मंत्री पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए.

बर्थडे बाॅय का वर्क: मामा शिवराज ने अलग अंदाज में मनाया जन्मदिन, सफाईमित्रों और बच्चों के साथ खाया खाना, की ये बड़ी घोषणा

एक साथ रहता है परिवार
सुहाग भगत की माता जी इंदौर के बंगाली चौराहे के समीप निपुर रेसिडेंसी में निवास करती थीं और वहीं पर उनका परिवार भी रहता है. परिवार में तीन पुत्र सुहास भगत, संदीप भगत व सुनील भगत हैं. सुहास भगत वर्तमान में मप्र भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हैं.

(bjp leader Suhas Bhagat mother passed away) (Shivraj attended funeral of Shubhangi Devi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details