इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. संगठन मंत्री सुहास भगत की मां की अंत्येष्टि में शामिल हुए. दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं. सुहाग भगत की माता शुभांगी देवी भगत का निधन देर रात हो गया था. वह कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं.
कई मंत्री हुए शामिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जैसे ही निधन की खबर लगी वह रविवार सुबह करीब 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से सीधे सुहास भगत के घर गए. यहां पहुंचकर निधन पर शोक व्यक्त किया और अंतिम यात्रा में शामिल हुए. सीएम के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कमल पटेल, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर सहित कई मंत्री पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए.