इंदौर।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इंदौर पुलिस लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की हौसला अफजाई के लिए इंदौर डीआईजी ने एक नयी शुरुआत की है. इंदौर में कंट्रोल रूम से सेट के माध्यम से 'गीत हम गाएंगे कोरोना को हराएंगे...' थीम की शुरुआत की थी. जिसे आज एक महीना पूरा हो गया. इस दौरान इंदौर पुलिस की बैंड टीम ने एक विशेष प्रस्तुति पेश की. इस दौरान डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया. जबकि ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इंदौर डीआईजी ने अपने अनुभव भी शेयर किए.
हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी, इंदौर DIG ने बढ़ाया पुलिसकर्मियों का हौसला
इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि जिस तरह से फील्ड पर अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं. उनके हौसले को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम किए गए थे. जिसमें बहुत हद तक सफलता भी मिली है. उन्होंने कहा कि जो पुलिस अधिकारी फील्ड पर तैनात होकर लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसे पुलिस कर्मचारियों को रोजाना इनाम भी दिया जा रहा है. हर दिन आठ से नौ पुलिसकर्मियों को बतौर ईनाम प्रोत्साहित किया जा रहा है. डीआईजी ने कहा कि इंदौर को कोरोना वायरस को हराने के लिए 1200 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी फील्ड पर तैनात हैं. जिन्होंने अपने घर को भी छोड़ दिया है और दिन-रात अपना फर्ज निभा रहे हैं.
इंदौर पुलिस ने दी बैंड प्रस्तुति नियमों के पालने करने से हारेगा कोरोना-DIG
डीआईजी ने कहा कि शासन ने जो मापदंड तय किए गए हैं, उन मापदंडों का पालन किया गया तो कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. इस पाबंदी का अब इंदौर में असर दिखना भी शुरु हो गया है. क्योंकि जिस तरह से कोरोना के मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं वो इसका एक उदाहरण हैं. वो दिन दूर नहीं जब कोरोना, इंदौर में हारेगा. लेकिन तब तक पूरी एहतियात इंदौर के रहवासियों को बरतनी होगी. हालांकि उन्होंने इंदौर में लॉकडाउन आगे भी बढ़ाए जाने की बात कही है.