इंदौर।Honey Trap मामले से संबंधित दो आरोपी इंदौर की केंद्रीय जेल में बंद है. इसी के साथ इंदोर जिला जेल में तीन आरोपी बंद है. दोनों जेल में बंद आरोपियों की अंतरिम जमानत के लिए एक आवेदन दोनों जेल प्रबंधन की ओर से इंदौर हाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था. जेल प्रबंधन ने हनी ट्रैप के साथ जेल में बंद अन्य कैदियों की अंतरिम जमानत के लिए भी हाई कोर्ट के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें से कोर्ट ने कुछ कैदियों को तो जमानत दे दी, लेकिन हनी ट्रैप मामले से संबंधित महिला आरोपियों के आवेदन निरस्त कर दिए. जेल प्रबंधन की ओर से पहले भी जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया था.
- जेल प्रबंधन की ओर से भेजे गए थे आवेदन
सेंट्रल जेल और जिला जेल ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत बंद कैदियों को अंतरिम जमानत के लिए आवेदन इंदौर हाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए थे. इंदौर की सेंट्रल जेल से तकरीबन 450 बंदियों के अंतरिम जमानत आवेदन इंदौर हाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे. वहीं जिला जेल की ओर से 250 के आसपास अंतरिम जमानत आवेदन हाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किए गए थे. इन आवेदनों में हनी ट्रैप मामले में सजा काट रही महिला आरोपियों के भी आवेदन थे. लेकिन दोनों ही जेल में हनी ट्रैप मामले से संबंधित महिला आरोपियों के आवेदनों को हाई कोर्ट ने निरस्त कर दिया.