मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Crime News: देर रात लिस्टेड बदमाश ने लहराई तलवार, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई - indore goon waved sword video went viral

इंदौर से एक मामला सामने आया है, जहां देर रात एक बदमाश ने तलवार लहराते हुए रहवासियों को डराने धमकाने की कोशिश की. इसको लेकर जब पुलिस को जानकारी दी गई तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. आखिरकार रहवासियों ने इस कारनामे का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर कार्रवाई की मांग की है. (Indore goon waved sword video went viral)

Indore rogue waved sword video went viral
इंदौर के बदमाश ने लहराई तलवार का वीडियो वायरल

By

Published : Jun 13, 2022, 5:34 PM IST

इंदौर।बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी में रहने वाले कुख्यात गुंडे ने देर रात क्षेत्र में तलवार लहरा कर आसपास के रहवासियों को जमकर धमकाया. इस घटना की सूचना रहवासियों ने पुलिस को की, लेकिन पुलिस ने देर रात हुई इस वारदात को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद रहवासियों ने बदमाश का तलवार लहराते हुए वीडियो बना लिया. (Indore Crime News)

इंदौर के बदमाश ने लहराई तलवार

Rajesh Dandotia Birthday: जन्मदिन पर ग्वालियर के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने काटा 'डॉन' केक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्पेशल केक

रहवासियों ने बदमाश का बनाया वीडियो:वीडियो इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी चौराहे का बताया जा रहा है. लिस्टेड गुंडा नीलेश यादव क्षेत्र में आतंक मचाने के लिए देर रात तलवार लेकर रहवासियों को परेशान कर रहा था. जब रहवासियों ने पूरे मामले की जानकारी मल्हारगंज थाने पर दी, तो पुलिस ने इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद रहवासियों ने इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके साथ ही वीडियो वायरल करते हुए अधिकारियों को पूरे मामले में जानकारी दी. रहवासियों ने पुलिस से गुंडे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जब इस पूरे मामले को लेकर मल्हारगंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा (Malharganj police station incharge rahul sharma) से बात हुई, तो उनका कहना था कि एक वीडियो प्राप्त हुआ है और उसके आधार पर जांच की जा रही है. (Indore goon waved sword video went viral)

ABOUT THE AUTHOR

...view details