इंदौर।भोपाल की गौशाला में गायों के कंकाल मिलने के बाद जहां हड़कम्प मच गया था और आन- फानन में प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर की गौशाला के निरीक्षण करने की बात की थी, उसी कड़ी में अब इंदौर की एक गौशाला में तकरीबन डेढ सौ गायों के कंकाल मिलने के बाद फिर से सनसनी फैल गई है. इस मामले को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
150 गायों के कंकाल मिलने से हड़कंप
घटना इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र की है, जो इंदौर से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पर मौजूद गौशाला अहिल्या माता जीवदया मंडल ट्रस्ट द्वारा मोध्यापुरा पेडमी में एक गौशाला संचालित की जाती है. यहां पर तकरीबन डेढ सौ गायों के कंकाल मिलने के बाद सनसनी मच गई है. फरियादी मनोज तिवारी ने पुलिस को सूचना दी कि गौशाला के पीछे तकरीबन डेढ सौ गायों के कंकाल पड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.