इंदौर। शहर में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. फर्जीवाड़े का एक मामला फिर सामने आया है. लसूड़िया पुलिस ने फर्जी साइन कर गृह निर्माण संस्था बनाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी साइन कर अध्यक्ष के चुनाव कराए हैं. फरियादी भी उसी संस्था का सदस्य है.
फर्जी साइन से दस्तावेज किये तैयार: जानकारी के अनुसार, गृह निर्माण संस्था के संस्थापक विजय और अध्यक्ष ने संस्था का गठन किया. जिसमें फरियादी और उसके भाई के फर्जी दस्तावेज से सदस्यता फॉर्म, शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज तैयार कर लिए गए. उन्हें जब इसकी जानकारी लगी तो सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज निकाले गए. जिनमें दोनों भाइयों के फर्जी साइन मिले. फरियादी का कहना है कि उसने कभी कोई सदस्यता शुल्क भी नहीं भरा और प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में भाग भी नहीं लिया. आरोपियों ने उनकी और अन्य लोगों के फर्जी साइन पर चुनाव कराए और फिर उनके इस्तीफे भी बना दिए.