मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore fraud महिला के साथ लाखों की धाेखाधड़ी, क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया, जाने ठगों ने कैसे हड़पे पैसे - इंदौर जाने ठगों ने कैसे लूटे पैसे

मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर वैसे तो स्वच्छता के मामले में नंबर वन है. इतना ही नहीं वह लगातार छठवीं बार इस खिताब को हासिल कर देश में अपना परचम लहरा रहा है. वहीं दूसरी ओर इस शहर के ठगों ने उजली छवि को धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखी. ताजा मामला शेयर कंसलटेंट कंपनी द्वारा एक महिला के साथ धोखेबाजी किए जाने आया है. क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (indore fraud woman thugs looted money crime branch)

indore fraud with woman
इंदौर महिला के साथ लाखों की धाेखाधड़ी

By

Published : Oct 5, 2022, 9:30 PM IST

इंदौर। जिले में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के मामले में एक केस दर्ज किया है. क्राइन ब्रांच की टीम इस पूरे मामले की काफी गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. इसके पहले महिला पिछले तीन साल से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लि पुलिस के चक्कर काट रही थी. (indore fraud with woman)

लाखों का चूना लगायाः क्राइम ब्रांच ने एक महिला की शिकायत पर शेयर बाजार एडवाइजरी कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है. आरोपी ने महिला से शेयर बाजार में निवेश करने और मोटे मुनाफे का झांसा देकर 16 लाख रुपए झटक लिए. इसके अलावा उन्हें छह लाख से ज्यादा का नुकसान भी करवा दिया. क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया के मुताबिक आरोपी विवेक प्रताप के खिलाफ केस दर्ज किया है. (indore know how thugs looted money) (indore fraud woman thugs looted money crime branch)

rewa army recruitment fraud पकड़ा गया नटवरलाल, जाने कैसे करता था आर्मी भर्ती के नाम पर ठगी

तीन साल से केस दर्ज करवाने के लिए परेशान थी महिलाःफरियादी पिछले 3 साल से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए इंदौर पुलिस के चक्कर काट रही थी. उसने अफसरों का बताया कि आरोपी विवेक त्यागी टिफ्रीड रिसर्च के नाम से एडवाइजरी फर्म चलाता है. उसने फाइनेंशियल कंसलटेंसी के नाम पर 16 लाख रुपए फीस ले ली. उसने फरियादी महिला को झांसा दिया कि शेयर बाजार में उसके कहे अनुसार निवेश किया जाएगा तो मोटा मुनाफा मिलेगा. फरियादी के कहे अनुसार पैसा लगाया गया आरोपी बार-बार झांसा देकर और रकम बढ़ाता गया. साथ ही फीस भी वसूलता गया. महिला ने शेयर बाजार में जो पैसा लगाया था. उसमें भी छह लाख का नुकसान हो गया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (indore fraud woman thugs looted money crime branch)

ABOUT THE AUTHOR

...view details