इंदौर।इंदौर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां व्यापारी से लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की गई है. शहर के एक दर्जन व्यापारियों को बैंक से 25-25 लाख का लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Fraud happened in name of getting loan)
लोग दिलाने के नाम पर ठगी:ठग नए नए तरीकों से आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. शहर के 12 व्यापारियों को बैंक से 25-25 लाख का लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला 2 दिन पहले इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है. अब पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. ठग एमजी रोड पर एक ऑफिस खोल रखा था और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर दो से तीन लाख ठग लेता था. ठग सबसे ज्यादा कपड़ा व्यापारियों को अपना शिकार बनाता था. (traders complained to Indore Crime Branch)