मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Crime News: लोन दिलाने के नाम पर हुई ठगी, व्यापारियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच को की शिकायत - इंदौर क्राइम ब्रांच

इंदौर से ठगी का एक मामला सामने आया है, जहां लोन दिलाने के नाम 25-25 लाख रुपए ठग ने व्यापारियों से लूटे हैं. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. (Indore Fraud happened in name of getting loan) (traders complained to Indore Crime Branch)

Indore Fraud happened in name of getting loan
लोन दिलाने के नाम पर इंदौर में ठगी

By

Published : Jul 4, 2022, 4:04 PM IST

इंदौर।इंदौर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां व्यापारी से लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की गई है. शहर के एक दर्जन व्यापारियों को बैंक से 25-25 लाख का लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Fraud happened in name of getting loan)

लोग दिलाने के नाम पर ठगी:ठग नए नए तरीकों से आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. शहर के 12 व्यापारियों को बैंक से 25-25 लाख का लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक मामला 2 दिन पहले इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा है. अब पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. ठग एमजी रोड पर एक ऑफिस खोल रखा था और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर दो से तीन लाख ठग लेता था. ठग सबसे ज्यादा कपड़ा व्यापारियों को अपना शिकार बनाता था. (traders complained to Indore Crime Branch)

Brutality with Tribal Woman: देवास में आदिवासी महिला को मिली प्यार की तालिबानी सजा, अर्धनग्न कर कंधे पर पति को बैठाकर गांव में घुमाया

फोन रिकॉर्डिंग के जरिए आरोपी की तलाश: जिन-जिन लोगों ने ठगी हुई है उनमें से कुछ पीड़ित ने ठग से हुई फोन पर बात को रिकॉर्ड कर लिया है. कुछ रिकॉर्डिंग पुलिस को दी गई है. पीड़ितों ने बताया कि जब हमारा लोन नहीं हुआ तो हमने अपने पैसे ठग से वापस मांगे, जिसपर ठग ऑफिस बंद कर मौके से फरार हो गए और मोबाइल बंद कर लिया. अब क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले में जांच कर रही है. वहीं क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि पूरे मामले में कुछ लोगों ने शिकायत की है. जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. (Indore Fraud News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details