इंदौर। एमआईजी थाना पुलिस के हाथ एक ऐसा गिरोह लगा है जो शहर में लोन पर ली गई महंगी गाड़ियों और ट्रकों को कम दामों में नोटरी पर सौदा कर खरीदते थे. मामले में बीजेपी नेता के साथ दो अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं. ये सभी गाडियों को लोन पर लेकर दूसरों को बेचते इसके बाद रफूचक्कर हो जाते थे. सभी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.(Indore fraud case) (Indore bjp leader arrested)
बड़े गिरोह का खुलासा:आरोपी पुरानी गाड़ियों को कम दाम में अपने नाम से फाइनेंस कराते थे इसके बाद पूरे दाम में बेंचकर रफूचक्कर हो जाते थे. इतना ही नहीं इस गिरोह के सदस्य शातिराना तरीके से वाहनों की एक किस्त जमा करने के बाद धोखाधड़ी किया करते थे. अब एमआईजी थाना पुलिस ने एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. (Indore truck selling by rigging)