इंदौर। जूनी पुलिस ने नकली जज बनकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी लगातार अपने आप को जज और जज का रिश्तेदार बताकर विभिन्न मामलों को खत्म कराने के नाम पर पैसों की ठगी करता था. इसी के चलते पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु कर दी है. (Indore fake judge Cheating of lakhs)
आरोपी राजीव खुद को बताता था जज: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले हरवंश का एक मामला देवास की जिला कोर्ट में चल रहा था, इसी दौरान हरवंश सिंह वहां पर जाते आते रहते थे. इसी दौरान राजीव नामक एक आरोपी हरवंश को मिला और खुद को जज और अपने एक परिचित को जज बताने लगा. साथ ही उसने यह आश्वासन दिया कि, वह कोर्ट से संबंधित किसी भी मामले में खत्म करा सकता है. चूंकि हरवंश का एक मामला देवास कोर्ट में चल रहा है, तो उसने राजीव नामक व्यक्ति से उस मामले में खत्म कराने को लेकर बातचीत की. (Indore juni police started investigation)