मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Fraud Case: नकली जज बनकर केस खत्म कराने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरू की जांच - fake judge cheating settle court case

इंदौर में नटवरलालों की कमी नहीं है, शहर में आए दिन ठगी के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं. इंदौर के जूनी थाने में एक ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी ने नकली जज बनकर कोर्ट से मामला खत्म कराने के नाम पर पीड़ित से लाखों रुपये ठग लिए. पीड़ित को शक तब हुआ, जब आरोपी काम कराने के नाम पर बहाने बाजी करने लगा. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. (Indore Fraud Case)

Cheated as a fake judge in Indore
इंदौर में नकली जज बनकर ठगी

By

Published : Sep 10, 2022, 5:01 PM IST

इंदौर। जूनी पुलिस ने नकली जज बनकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी लगातार अपने आप को जज और जज का रिश्तेदार बताकर विभिन्न मामलों को खत्म कराने के नाम पर पैसों की ठगी करता था. इसी के चलते पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु कर दी है. (Indore fake judge Cheating of lakhs)

आरोपी राजीव खुद को बताता था जज: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले हरवंश का एक मामला देवास की जिला कोर्ट में चल रहा था, इसी दौरान हरवंश सिंह वहां पर जाते आते रहते थे. इसी दौरान राजीव नामक एक आरोपी हरवंश को मिला और खुद को जज और अपने एक परिचित को जज बताने लगा. साथ ही उसने यह आश्वासन दिया कि, वह कोर्ट से संबंधित किसी भी मामले में खत्म करा सकता है. चूंकि हरवंश का एक मामला देवास कोर्ट में चल रहा है, तो उसने राजीव नामक व्यक्ति से उस मामले में खत्म कराने को लेकर बातचीत की. (Indore juni police started investigation)

Indore Fraud Case कॉलेज स्टूडेंट्स ने की क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर ठगी, 4 आरोपी छात्र गिरफ्तार

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: आरोपी राजीव ने मामला खत्म कराने की एवज में फरियादी से तकरीबन 2 लाख 90 हजार ले लिए, लेकिन उसके बाद भी कोर्ट से जब मामला खत्म नहीं हुआ. इसके बाद जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि, जो व्यक्ति खुद को जज बताता है वह नकली है. इसके बाद इस पूरे मामले में जूनी इंदौर पुलिस से शिकायत की गई. जूनी थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर का कहना है कि पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में आरोपी के खिलाफ कई और शिकायतकर्ता आ सकते हैं. (fake judge cheating settle court case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details