मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Fraud Case: निवेश के नाम पर कई लोगों से ठगे करोड़ों रुपए, EOW ने जांच कर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया - इंदौर में ठगी

इंदौर से धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है, जिसमें ठगी करने वालों ने 4 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. आरोपी मौके से फरार हैं. ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच शुरू कर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. Indore Fraud Case, Indore Cheat Money in Name of Investment, EOW Investigation On Thagi in Indore

Indore Fraud Case
इंदौर धोखाधड़ी मामला

By

Published : Sep 16, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:47 PM IST

इंदौर।पैसा दो गुना करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां निवेश के नाम पर आरोपियों ने कई लोगों से 4 करोड़ की ठगी की है. इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच करते हुए चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. अब आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है. (Indore Fraud Case) (EOW Investigation On Thagi in Indore)

कई लोगों को ठगी का बनाया शिकार:ईओडब्ल्यू ने पैसा दोगुना करने के नाम पर कई लोगों से 4 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाली फर्म के चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इन आरोपियों ने शहर में कई बार ऑफिस बदले और फिर फर्म बंद कर फरार हो गया. इंदौर के अलावा तीन अन्य जिलों के लोगों को भी उन्होंने ठगी का शिकार बनाया और उनसे भी लाखों रुपए लेकर आरोपी भाग गए.

आरोपियों ने कैसे की ठगी: ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारी एसआई राजेश गोयल ने बताया कि, आरबीआई की एफआई यूनिट से ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी जिसके बाद जांच की गई. शिकायत में बताया गया कि रिंग रोड पर मयूर अस्पताल के पास स्थित कनक रीजेंसी नामक बिल्डिंग में 2018 में पहल इंडिया मार्केटिंग के नाम से ऑफिस खोला गया. कंपनी के प्रोपराइटर नवीन लोधी, केदार चौधरी, केशव गोयल और राजेन्द्र पटेल थे. इन्होंने लोगों को पैसा दोगुना करने के नाम पर झांसे में लिया और फिर एचडीएफसी बैंक कनाडिया रोड में कई लोगों से एनईएफटी, यूपीआई और चेक से पैसा जमा करवाया. (Indore Cheat Money in Name of Investment)

Chhindwara Crime News: कैदियों के परिजनों से डिजिटल तरीके से ठगी, जेल अधीक्षक ने भुगतान ना करने की अपील की

आरोपियों की तलाश जारी:जितने भी पैसे आरोपियों ने जमा करवाए थे वे सारे निकालकर कंपनी का ऑफिस तुकोगंज क्षेत्र में शिफ्ट कर लिया. इसी तरह कई जगह पर ये लोग लगातार ठगी करते रहे. ठगी के शिकार हुए लोगों में इंदौर के अलावा शाजापुर, देवास और सीहोर के 36 से अधिक लोग शामिल हैं. जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने मामले में फर्म के चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. (Thagi in Indore)

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details