इंदौर। क्राइम ब्रांच ने मुंबई में बड़ी कार्रवाई की है. लोगों को झांसा देकर उनके क्रेडिट कार्ड बनवाने और फिर बाद में कमीशन देने का वादा कर 5 करोड रुपए का चूना लगाने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. उससे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि पिछले दिनों ईटीवी भारत ने ठगी के मामले में खुलासा किया था. वरिष्ठ अधिकारियों को भी पूरे मामले की जानकारी दी थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पर शिकंजा कसा है.
क्रेडिट कार्ड से पांच करोड़ के मोबाइल खरीदे:क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया के मुताबिक पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल से 25 से 30 लोग मिले थे. लोगों ने शिकायत करते हुए कहा था कि ''जेल रोड पर काम करने वाले युवक राजकुमार पाहुजा ने उनके क्रेडिट कार्ड से लगभग पांच करोड़ के मोबाइल खरीद लिए और उन्हें इसके बदले में कोई कमीशन नहीं दिया''. लोगों ने बताया कि ''पाहुजा ने ऐसे कई लोगों को 10 से 15 क्रेडिट कार्ड बनवा कर दिए थे. उसने कहा था कि मोबाइल खरीद कर बेचेंगे और उसका जो कमीशन आएगा वह आपस में बांट लेंगे''. आरोपी ने इन तमाम लोगों के क्रेडिट कार्ड से खरीदी तो कर ली लेकिन उन्हें कमीशन नहीं दिया.