इंदौर।शहर का स्थापना दिवस यानी की गौरव दिवस पहले वर्ष से समारोह पूर्वक मनाए जाने की तैयारी है. इस दिन यहां घर-घर में दीप जलाकर दीपावली मनाई जाएगी. इतना ही नहीं सप्ताह भर चलने वाले सात दिवसीय आयोजन में अलग-अलग तरह की थीम निर्धारित की गई है. गौरव दिवस 25 मई से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा.मुख्य आयोजन 31 मई को होगा.आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे. (Indore foundation day )
तैयारियों को लेकर बैठक: शहर में गौरव दिवस को लेकर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान इंदौर जिला प्रशासन, नगर निगम और शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने तय किया कि, गौरव दिवस दीपावली के त्यौहार की तरह मनाया जाए. हर घर में दीपक जलाया जाएगा. बैठक में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर एवं इंदौर गौरव दिवस के नाम पर जिले के हर घर में दीप जलाए जाएं. "इंदौर गान’ तैयार किया जाएगा. शहर के गौरवशाली इतिहास पर डॉक्युमेंट्री तैयार की जाएगी. इस अवसर पर लाइट एण्ड साउण्ड प्रोग्राम भी रहेगा. मुख्य समारोह राजवाड़ा पर आयोजित किया जाएगा. (indore gourav diwas)
8 मार्च : एक शताब्दी से ज्यादा पुरानी हुई महिला दिवस मनाने की परंपरा
बैठक में लिया गया निर्णय: गौरव दिवस पर 25 मई से 31 मई तक सभी वार्ड में कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएगा. इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए प्रमुख जनप्रतिनिधिगण संयोजक के रूप में काम करेंगे. सफल क्रियान्वयन के लिए माइक्रो प्लानिंग कर समितियों का गठन करेंगे. (holkar dinesty indore )
खेलकूद गतिविधि- 26 मई को इंदौर शहर में खेलकूद से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिस के संयोजक विधायक रमेश मेंदोला रहेंगे. इसमें स्वदेशी खेलकूद को प्राथमिकता दी जाएगी. कार्यक्रम में प्रसिद्ध खेल हस्तियों को भी बुलाया जाएगा.