मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर अग्निकांड में कई परिवारों के सपने हुए स्वाह, अब सभी की एक ही मांग आरोपी को हो फांसी की सजा

इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुई आगजनी की घटना में 7 लोगों की मौत हुई है. यहीं देवेंद्र और समीर भी रहते थे. उनकी मौत की खबर सुन उनके परिजन एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे. परिजनों ने आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि इस आग में हमारे बच्चों के सपने भी खाक हो गए. (Indore fire incident)

Indore fire incident
इंदौर अग्निकांड

By

Published : May 8, 2022, 6:11 PM IST

इंदौर। इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में हुए भीषण अग्निकांड से 7 लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हुई है. इस हादसे में बैतूल और ग्वालियर के दो युवकों की भी मौत हो गई. दोनों के परिजन इंदौर पहुंचे हैं. परिजनों ने बताया कि बच्चों के साथ ही उनके सभी सपने जलकर खाक हो गए. बैतूल का रहने वाला मृत देवेंद्र अपनी बहन को बास्केटबॉल में एक बड़ा खिलाड़ी बनाना चाहता था. ग्वालियर का समीर तोमर आईसीआईसी बैंक में नौकरी करता था जो अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करता था. (Indore fire incident)

इंदौर अग्निकांड में कई परिवारों के सपने खाक

बहन को फ्रांस भेजने की थी तैयारी: बैतूल निवासी मृतक देवेंद्र के जीजा के मुताबिक पिछले दिनों छोटी बहन का फ्रांस में बास्केट बॉल टूर्नामेंट में सिलेक्शन हो गया था. वीजा और पासपोर्ट बनवाने के लिए वह अपनी छोटी बहन को लेकर दिल्ली गया था. काम होने के बाद वह इंदौर में अपने दोस्त गौरव के फ्लैट में रुका था. अगले दिन वापस बैतूल निकलने वाला था, लेकिन उसी रात यह पूरा घटनाक्रम हो गया. वह बहन को बास्केटबॉल का बड़ा खिलाड़ी बनाना चाहता था . इसके लिए वह अपने परिजनों से भी लड़ जाता था. माता-पिता के भी देवेंद्र को लेकर काफी सपने थे. जो अब कभी पूरे नहीं होंगे. परिजनों ने मृतक की शिनाख्त हाथ में पहने कड़े से की है. (dreams End families)
ETV भारत EXCLUSICE : इंदौर अग्निकांड में कई परिवारों के सपने खाक, जिनके लिए भव्य आशियाना बना रहे थे, वही शिकार हो गए

छत पर चढ़े लोगों ने नही खोला गेट: समीर सिंह तोमर आईसीआईसी बैंक में ऑफिसर था उसकी भी मौत हुई है. समीर ग्वालियर का रहने वाला था. डेढ़ महीने पहले ही वह ग्वालियर से इंदौर में आया था. जो रूम पार्टनर के साथ बिल्डिंग में रह रहाता. साथ में रहने वाला युवक अंकित झाबुआ गया था. जो बच गया. समीर के पिता सुधीर सिंह तोमर का कहना है कि, "समीर हमारे सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था. उसने बचने का प्रयास भी किया घबराहट हुई तो वह बिल्डिंग की छत पर जाने लगा. लेकिन जो लोग छत पर थे उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और समीर की दम घुटने से मौत हो गई. समीर के परिजनों का कहना है कि जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. (Fire in Indore Swarn Bagh Colony)

ABOUT THE AUTHOR

...view details