इंदौर। बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विमान में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई.उन्हें अस्तपताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गई.
यात्री की तबीयत खराब, विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक मनोज अग्रवाल दिल्ली के रहने वाले थे. वह किसी काम के सिलसिले में बेंगलुरु गए हुए थे. बैगलोर से वापस से दिल्ली के लिए निकले थे. बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची, तभी मनोज अग्रवाल की तबीयत खराब होने लगी. तुरंत उन्हें एयरपोर्ट प्रबंधक ने इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी मनोज अग्रवाल को बचाया नहीं जा सका. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल में रखा गया है.