मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विमान की Indore में Emergency Landing, यात्री को पहुंचाया अस्पताल, इलाज के दौरान मौत - इंदौर न्यूज

बेंगलुरू से दिल्ली जा रही फ्लाइट में यात्री की तबीयत खराब होने के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. मरीज को तुरंत अस्पताल लगाया गया, लेकिन यात्री को बचाया नहीं जा सका.

flight emergency landing
विमान की Indore में Emergency Landing

By

Published : Oct 22, 2021, 11:49 AM IST

इंदौर। बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विमान में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई. फ्लाइट की इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई.उन्हें अस्तपताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गई.

यात्री की तबीयत खराब, विमान की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक मनोज अग्रवाल दिल्ली के रहने वाले थे. वह किसी काम के सिलसिले में बेंगलुरु गए हुए थे. बैगलोर से वापस से दिल्ली के लिए निकले थे. बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची, तभी मनोज अग्रवाल की तबीयत खराब होने लगी. तुरंत उन्हें एयरपोर्ट प्रबंधक ने इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी मनोज अग्रवाल को बचाया नहीं जा सका. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल में रखा गया है.

शहीद कर्णवीर सिंह का अंतिम संस्कार आज, सीएम शिवराज सिंह भी होंगे शामिल

कारोबारी की इलाज के मौत

पूरे मामले में पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा होगा. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यात्री की मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details